महाराष्ट्र के कल्याण (kalyan) में शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां एक महिला को शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार रेप किया गया. इस मामले की शिकायत पीड़िता ने पुलिस से की. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

महाराष्ट्र के कल्याण (Kalyan) में शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां एक महिला को शादी का झांसा देकर एक व्यक्ति ने उसके साथ बार-बार रेप किया. जब महिला ने शादी की बात की तो धमकी देकर मारपीट भी की. इस मामले की शिकायत महिला ने पुलिस से की. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, यह मामला कोलसेवाड़ी इलाके का है. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान राम नारायण गुप्ता के रूप में हुई है, जो पीड़िता के साथ जींस पैंट पैकिंग के बिजनेस में पार्टनर था. पीड़िता के पति की मौत के बाद आरोपी ने महिला से नजदीकियां बढ़ाईं. उसने पहले मीठी-मीठी बातें कर महिला को फंसाया, उसका भरोसा हासिल किया, और फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया. यह सिलसिला करीब छह साल तक चलता रहा.


