NATIONAL : पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिक नहीं कर सकेंगे चारधाम यात्रा, 77 लोगों ने कराया है रजिस्ट्रेशन

0
83

चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू होने जा रही है. इसको लेकर पंजीकरण का आंकड़ा 21 लाख पार हो चुका है. ऐसे में विदेशों से 24 हजार से ज्यादा लोगों ने यात्रा के लिए पंजीकरण किया है.

30 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण का आंकड़ा 21 लाख पार हो चुका है. इसमें विदेशों से 24729 यात्रियों ने यात्रा पर आने के लिए पंजीकरण कराया है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी हिंदुओं का चारधाम यात्रा में आने का रास्ता बंद हो गया है. केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की यात्रा करने के लिए पाकिस्तान से 77 लोगों ने पंजीकरण कराया है.

इस बार चारधाम यात्रा के लिए यूनाइटेड स्टेट, नेपाल व मलेशिया से सबसे अधिक पंजीकरण किए गए. 30 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण का आंकड़ा 21 लाख पार हो चुका है. पर्यटन विभाग के पंजीकरण आंकड़ों के अनुसार यूएस, नेपाल, मलेशिया से पंजीकरण करने वाले यात्रियों की संख्या सबसे अधिक है. अब तक लगभग 100 से अधिक देशों के लोगों ने चारधाम यात्रा पर आने के लिए पंजीकरण कराया है.

इसमें विदेशों से 24729 यात्रियों ने यात्रा पर आने के लिए पंजीकरण कराया है. इसमें पाकिस्तान से पंजीकरण करने वालों की संख्या 77 है. पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले से पूरे देश में आक्रोश है. केंद्र सरकार ने पाकिस्तान से आने वाले लोगों को वीजा न देने के साथ भारत में रह रहे पाकिस्तानी लोगों को 48 घंटे के भीतर वापस लौटने का सख्त निर्णय लिया है.

पहलगाम आतंकी घटना ने चारधाम यात्रा पर आने के लिए पाकिस्तानी हिंदुओं के अरमानों पर पानी फेर दिया. पंजीकरण करने वाले पाकिस्तानी अब चारधाम यात्रा नहीं कर सकेंगे. जबकि अन्य देशों के यात्री अपनी यात्रा प्लान के अनुसार चार धामों के दर्शन कर सकते हैं. चारधाम यात्रा को लेकर राज्य सरकार ने सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here