Himachal: कृषि मंत्री ने छोड़ी बिजली सबसिडी, बोले-प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग दें संपन्न लोग

0
51

कृषि व पशु पालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने शनिवार को अपने निजी आवास पर लगे बिजली मीटर पर मिलने वाली सबसिडी छोड़ दी है। उन्होंने इस संबंध में बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता विशाल पत्रवाल को एक फार्म भर कर सौंप दिया है।

प्रो. चन्द्र कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार राज्य को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने सरकार के प्रयासों में सहयोग देने के लिए प्रदेश के साधन संपन्न बिजली उपभोक्ताओं को स्वेच्छा से बिजली की सबसिडी छोड़ने के लिए आगे आने की अपील भी की।

उन्होंने कहा कि सबसिडी केवल उन्हीं लोगों को मिलनी चाहिए जो गरीब तबके से आते हैं। उन्होंने कहा कि इच्छुक बिजली उपभोक्ता विद्युत बोर्ड के ऑनलाइन पोर्टल, 1100 या 1912 नंबर पर फोन करके तथा अपने निकट के विद्युत उपमंडल में जाकर सबसिडी का परित्याग कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here