NATIONAL : AIIMS हॉस्टल था निशाना, डॉक्टर का कोट पहनकर देती थी इस वारदात को अंजाम, पुलिस ने दबोचा

0
98

मेडिकल लाइन की पढ़ाई के दौरान आरोपी महिला ने देखा कि डॉक्टरों के कमरे अक्सर खुले रहते हैं. उसने डॉक्टर का कोट पहनना शुरू किया ताकि सिक्योरिटी गार्ड को शक न हो.

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसी महिला चोर को गिरफ्तार किया है, जो डॉक्टर का कोट पहनकर एम्स हॉस्टल में घुसती थी और वहां से ज्वेलरी चुराती थी. इस महिला ने मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा किया है और साइंस ग्रेजुएट भी है. पुलिस ने इसके पास से चुराई गई सोने की चेन, अंगूठी, कान की बालियां, ब्रेसलेट, नकदी और विदेशी मुद्रा बरामद की है. साथ ही वारदात में इस्तेमाल स्कूटी भी जब्त कर ली गई है.

यह घटना 27 मार्च 2025 को हुई, जब एक महिला डॉक्टर ने हौज खास थाने में शिकायत दर्ज की कि एम्स हॉस्टल के उनके कमरे से ज्वेलरी चोरी हो गई. डीसीपी साउथ अंकित चौहान ने बताया कि आरोपी महिला गाजियाबाद के बृज विहार की रहने वाली है. पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसे ज्वेलरी का बहुत शौक था, लेकिन पैसे की कमी के कारण वह अपने शौक को पूरा नहीं कर पाती थी. इसलिए उसने चोरी का रास्ता चुना.

आरोपी ने बताया कि मेडिकल लाइन की पढ़ाई के दौरान वह एम्स कैंपस में आई थी. उसने देखा कि हॉस्टल में रहने वाले डॉक्टरों के कमरे अक्सर अनलॉक रहते हैं. इसी का फायदा उठाने के लिए उसने डॉक्टर का सफेद कोट पहनना शुरू किया, ताकि सिक्योरिटी गार्ड को शक न हो. वह दिन के समय हॉस्टल में घुसती, जब ज्यादातर लोग ड्यूटी पर चले जाते थे. चोरी के बाद वह अपनी स्कूटी से फरार हो जाती थी.

हौज खास थाने की पुलिस टीम ने जांच शुरू की, जिसमें एसएचओ का काम देख रहे एसीपी राजेंद्र प्रसाद, एम्स चौकी इंचार्ज दीपेंद्र, एसआई बिशन, एएसआई रमेश, हेड कांस्टेबल मुकेश और कांस्टेबल दीक्षा शामिल थे, टीम ने हॉस्टल कैंपस के लगभग 100 सीसीटीवी फुटेज खंगाले. फुटेज में एक महिला डॉक्टर का कोट पहने गैलरी में घूमती और कमरों में जाती दिखी. इसके बाद पुलिस ने सादे कपड़ों में आसपास तैनाती की और स्कूटी के नंबर के आधार पर गाजियाबाद के बृज विहार में छापा मारा. वहां से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस ने इसके पास से चुराई गई ज्वेलरी, नकदी और विदेशी मुद्रा बरामद की. पूछताछ में उसने कहा कि ज्वेलरी के प्रति उसका जुनून ही चोरी की वजह बना. उसने मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा और साइंस में ग्रेजुएशन किया था, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते उसने यह गलत रास्ता चुना. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. इस घटना ने एम्स हॉस्टल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here