Air India Express ने बदला बैगेज नियम, अब इतने किलो तक check-in बैगेज ले जा सकेंगे यात्री

0
345

अगर आप एयर इंडिया एक्सप्रेस से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो नई बैगेज पॉलिसी को ध्यान से पढ़ लें। एयरलाइन ने अपने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए चेक-इन बैगेज की सीमा बढ़ा दी है। पहले यात्रियों को 20 किलोग्राम तक चेक-इन बैगेज ले जाने की अनुमति थी, लेकिन अब यह सीमा बढ़ाकर 30 किलोग्राम कर दी गई है।

एयरलाइन ने किए ये अहम बदलाव
  • यात्रियों को अब 30 किलोग्राम तक चेक-इन बैगेज की सुविधा मिलेगी।
  • बच्चों के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों को अतिरिक्त 10 किलोग्राम चेक-इन बैगेज की अनुमति होगी।
  • केबिन बैगेज की सीमा 7 किलोग्राम तय की गई है, जिसका अधिकतम साइज 40 सेमी x 30 सेमी x 10 सेमी होगा ताकि यह सीट के नीचे आसानी से आ सके।
किन रूट्स पर लागू होंगे नए नियम?

यह नया नियम सभी रूट्स पर लागू नहीं किया गया है।

  • मिडिल ईस्ट और सिंगापुर जाने वाली फ्लाइट्स के यात्रियों को इस बदलाव का फायदा मिलेगा।
  • अन्य रूट्स के लिए पुराना नियम ही लागू रहेगा, जिसमें 20 किलोग्राम चेक-इन बैगेज और 7 किलोग्राम केबिन बैगेज की सुविधा उपलब्ध होगी।

एयर इंडिया एक्सप्रेस के इस फैसले से अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी, खासकर वे जो अतिरिक्त सामान ले जाना चाहते हैं।

https://twitter.com/AirIndiaX/status/1882284625101222054?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1882284625101222054%7Ctwgr%5E6c833ed532d7431cecd2b9399a41f7c12412d27e%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.punjabkesari.in%2Fnational%2Fnews%2Fair-india-express-flight-baggage-policy-airline-check-in-baggage-limit-2097707

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here