ऐश्वर्या राय, अक्षय खन्ना और अनिल कपूर स्टारर फिल्म ‘ताल’ 1999 की टॉप ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक थी. उस दौरान ऐश्वर्या राय अपने पीक पर थीं. उन्होंने 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता और लगातार दो हिट फिल्में ‘आ अब लौट चलें’ और ‘हम दिल दे चुके सनम’ के साथ अभिनेत्री के बारे में एक परशेप्शन बन गया था कि उनमें एटीट्यू और ईगो है. हाल ही में, फिल्म ‘ताल’ में ऐश्वर्या राय की को-एक्टर जिविधा शर्मा ने उनके साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात की.

लल्लनटॉप से बात करते हुए जिविधा ने कबूल किया कि वह अभिनेत्री की एक नेरेटिव को आगे बढ़ा रही थीं. उन्होंने बताया, “लोगों ने कहा था कि मिस वर्ल्ड खिताब और इस तरह की अन्य बातों के कारण उसमें एटीट्यूड है. इसलिए मैं भी उनके बारे में यही सोचती थी, लेकिन वह ऐसी नहीं थी. वह बहुत सिंपल और अच्छी है. वह बहुत मेहनती हैं.”
शर्मा ने आगे बताया कि यहां तक कि उनकी माएं भी, जो सेट पर उनके साथ रहती थीं, उनके साथ अच्छी तरह घुल-मिल गईं थीं. जिविधा ने कहा, “हम ज़्यादातर अपने सीन पर साथ में चर्चा करते थे. ऐसा बहुत कम होता था जब हम अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते थे. कभी-कभी वह सेट पर मेरे साथ रहती थीं और मेरी मां का हालचाल पूछती थीं. यहाँ तक कि वह भी सेट पर अपनी माँ के साथ ही रहती थीं.’ ताल की शूटिंग के दौरानराय और शर्मा ने एक साथ काफी समय बिताया और कई सीन एक साथ किये. लेकिन, शर्मा ने बताया, “फिल्म की लंबाई के कारण हमारे कई सीन काट दिए गए थे.”
जिविधा ने ऐश्वर्या के डेडीकेशन की तारीफ कीऔर कहा, “अपनी टाइटल और इस सब के बावजूद, और इस फैक्ट के बावजूद कि वह कथक में ट्रेंड थी. वह डांस स्टेप्स को तब तक दोहराती रहती थी जब तक कि वह उनमें परफेक्ट नहीं हो जाती थीं. वह हार नहीं मानती थी. ये उनके बारे में एक बड़ी बात थी. मैंने ये उनसे सीखा. मैं वास्तव में उन्हें पसंद करती थी. मैं उनकी तरह बनना चाहती थी.”
बता दें कि ताल एक ब्लॉकबस्टर फिल्म थी, जिसने भारत में 9 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. इस फिल्म के बाद जिविधा को कई पंजाबी फिल्मों में देखा गया, जिनमें मिनी पंजाब, द लायन ऑफ पंजाब, दिल साडा लुटेया गया शामिल हैं.


