ENTERTAINMENT : अजय देवगन की ‘रेड 2’ ने एडवांस बुकिंग में ‘केसरी 2’ को छोड़ा पीछे, रिलीज से पहले कर ली इतनी कमाई

0
52

सनी देओल की ‘जाट’ के दो हफ्ते बाद, 18 अप्रैल को अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ थिएटर्स में रिलीज हुई. और अब ‘केसरी 2’ को दो हफ्ते पूरे होने जा रहे हैं तो अजय देवगन की ‘रेड 2’ थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. आइए बताते हैं इस फिल्म को एडवांस बुकिंग में कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

पिछले कुछ समय से बॉलीवुड से आ रही फिल्मों में एक दिलचस्प बात पर आपने ध्यान दिया? लगभग हर दो हफ्ते में 90s से चले आ रहे स्टार्स की फिल्में रिलीज की लाइन में लगी हैं. 10 अप्रैल को सनी देओल की ‘जाट’, सलमान खान की ‘सिकंदर’ के लगभग दो हफ्ते बाद रिलीज हुई थी. सनी की फिल्म के दो हफ्ते बाद, 18 अप्रैल को अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ थिएटर्स में रिलीज हुई. और अब ‘केसरी 2’ को दो हफ्ते पूरे होने जा रहे हैं तो अजय देवगन की ‘रेड 2’ थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है.

एक पैटर्न और है- जहां ‘सिकंदर’ के फेल होने के बाद ‘जाट’ बॉक्स ऑफिस पर कामयाब साबित हुई. वहीं अब ‘केसरी 2’ बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल कर रही है, तो क्या अब ‘रेड 2’ बॉक्स ऑफिस पर कामयाब हो पाएगी? अजय की फिल्म की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट देखें तो इस सवाल का जवाब पॉजिटिव नजर आ रहा है.

सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार दोपहर तक ‘रेड 2’ के लिए 69 हजार से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हो चुके हैं. इस बुकिंग से फिल्म ने एडवांस में ऑलमोस्ट 2 करोड़ रुपये (बिना ब्लॉक सीट्स) का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. ये बुकिंग कैसी है, इसे यूं समझा जा सकता है कि रिलीज से पहले अजय की फिल्म ने ‘केसरी 2’ की टोटल एडवांस बुकिंग को पीछे छोड़ दिया है. अक्षय कुमार स्टारर ‘केसरी 2’ के लिए करीब 57 हजार टिकट एडवांस में बुक हुए थे. जबकि फिल्म का एडवांस बुकिंग ग्रॉस 1.9 करोड़ रुपये से कम था.

अजय देवगन की फिल्म के लिए जिस तरह टिकट बुक हो रहे हैं वो एक पॉजिटिव साइन है. गुरुवार को रिलीज होने जा रही फिल्म के लिए बुधवार को बुकिंग और भी ज्यादा तेज होगी. उम्मीद की जा सकती है कि ‘रेड 2’ की फाइनल एडवांस बुकिंग 1 लाख टिकट्स का आंकड़ा पार कर जाएगी.इस फिल्म के साथ एक सबसे अच्छी चीज ये है कि ये दर्शकों को पसंद आ चुकी और बॉक्स ऑफिस पर कामयाब फिल्म का सीक्वल है. ये फैक्टर ‘रेड 2’ के पक्ष में काम करेगा. 1 मई को कई जगहों पर लेबर डे की छुट्टी होने का फायदा भी फिल्म को मिलेगा और थिएटर्स में वॉक-इन दर्शक बढ़ेंगे.

इन सारी चीजों को जोड़कर अनुमान लगाया जा सकता है कि अजय की फिल्म पहले दिन 8 करोड़ से 10 करोड़ के बीच कलेक्शन करने के लिए तैयार है. बुधवार की एडवांस बुकिंग से ये साफ हो जाएगा कि फिल्म दहाई का आंकड़ा पार करेगी या नहीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here