AJMER : तीन तलवार लेकर दरगाह परिसर में घुसा युवक, फिर कपड़े उतारकर लहराने लगा

0
110

अजमेर शरीफ दरगाह की सुरक्षा पर फिर सवाल खड़े हो गए हैं. उत्तर प्रदेश निवासी आलम नाम का युवक तलवार लेकर दरगाह परिसर में घुसा और कपड़े उतारकर तलवार लहराने लगा. तीन तलवारों के साथ आए इस युवक को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.

अजमेर शरीफ दरगाह में सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हुए हैं. दरगाह परिसर में अचानक उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक तलवार लेकर घुस आया. इसके बाद उसने अपने कपड़े उतारकर तलवार लहराना शुरू कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.

युवक की इस हरकत से वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. श्रद्धालुओं और सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उसे घेर लिया और पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि युवक के पास कुल तीन तलवारें थीं, जिन्हें वह दरगाह परिसर में लेकर आया था.पुलिस के अनुसार युवक की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी आलम के रूप में हुई है. शुरुआती जांच में उसकी मानसिक स्थिति ठीक न होने की बात सामने आ रही है. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है और अब यह जांच की जा रही है कि वह दरगाह परिसर के अंदर तक कैसे पहुंचा.

इस घटना के बाद एक बार फिर अजमेर दरगाह की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. दरगाह परिसर में पहले भी सुरक्षा को लेकर चिंताएं जाहिर की गई हैं, लेकिन इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और दरगाह में सुरक्षा बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here