AJMER : हाईवे पर ड्राइवर को आई नींद और कंटेनर से जा टकराई कार, महंत की मौत

0
87

अजमेर-भीलवाड़ा हाईवे पर कार और कंटेनर की टक्कर में महंत की मौत, ड्राइवर गंभीर घायल. हादसा चालक को नींद की झपकी आने से हुआ, पुलिस मामले की जांच कर रही है.अजमेर-भीलवाड़ा नेशनल हाईवे (NH-79) पर गुरुवार (20 फरवरी) सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. तेज गति से चल रही स्विफ्ट कार आगे चल रहे कंटेनर से टकरा गई, जिससे कार में सवार महंत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया.

मांडल थाना के हेड कांस्टेबल हनुमान प्रसाद ने बताया कि यह हादसा गुरुवार सुबह करीब 9:30 बजे रायसिंह पूरा के पास हुआ. जैसलमेर से मंदसौर जा रही स्विफ्ट कार के चालक अशोक (पिता हेमराज वैष्णव, निवासी जैसलमेर) को नींद की झपकी आ गई, जिससे कार आगे चल रहे कंटेनर से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में कार में सवार 63 वर्षीय महंत ब्रह्मपुरी उर्फ गोपाल गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही मांडल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उपजिला चिकित्सालय भिजवाया. घायल ड्राइवर अशोक की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं शव को मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दे दी गई है. परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम किया जाएगा.

महंत ब्रह्मपुरी उर्फ गोपाल गुप्ता के भतीजे अखिलेश गुप्ता ने बताया कि महंत का परिवार मूल रूप से आगरा के शमशाबाद क्षेत्र का निवासी है. उन्होंने 12 वर्ष की उम्र में ही घर-परिवार को त्याग दिया था और संन्यासियों के साथ रहने लगे थे. वे जैसलमेर रेलवे स्टेशन के पास बाबा देवपुरी योगा आश्रम हनुमान मंदिर में रहते थे.

हादसे में घायल चालक अशोक ने बताया कि वे जैसलमेर से मंदसौर जा रहे थे. लंबे समय तक गाड़ी चलाने की वजह से रायसिंह पूरा के पास उसे नींद की झपकी आ गई और कार कंटेनर से जा टकराई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और फरार कंटेनर चालक की तलाश की जा रही है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here