ENTERTAINMENT : अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ को मिली धीमी शुरुआत, कमाए इतने करोड़

0
74

फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ में अक्षय कुमार की परफॉरमेंस की जमकर तारीफ हो रही है और इसे एक्टर का कमबैक बताया जा रहा है. उनके साथ फिल्म में अनन्या पांडे और आर माधवन ने भी काम किया है. ‘केसरी चैप्टर 2’ का पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने धीमी शुरुआत की.

अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ रिलीज के बाद सिनेमाघरों में छाई हुई है. 18 अप्रैल को रिलीज के बाद फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिव्यू मिले थे. पिक्चर में अक्षय कुमार को शंकरन नायर नाम के वकील के किरदार में देखा गया था, जिन्होंने जलियांवाला बाग में हुए नरसंहार के लिए ब्रिटिशर्स के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ी थी. अक्षय कुमार की परफॉरमेंस की जमकर तारीफ हो रही है और इसे एक्टर का कमबैक बताया जा रहा है. उनके साथ फिल्म में अनन्या पांडे और आर माधवन ने भी काम किया है.

अब ‘केसरी चैप्टर 2’ का पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने धीमी शुरुआत की. अक्षय कुमार की फिल्म को जितनी तारीफ मिल रही है उस हिसाब से उसकी कमाई इतनी ज्यादा नहीं हो पाई. हालांकि उम्मीद जताई जा सकती है कि ‘केसरी चैप्टर 2’ को अच्छे वर्ड ऑफ माउथ का फायदा आने वाले दिनों में मिलेगा. सैकनिल्क के अनुसार, ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने 7.5 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है.

ये 2019 में आई अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ का एक तिहाई कलेक्शन है. 21 मार्च 2019 को रिलीज हुई फिल्म ‘केसरी’ ने अपने पहले दिन 21.06 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसका पहले वीकेंड का कलेक्शन 78 करोड़ रुपये था. फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ के देशभर में 3753 शोज लगे हैं. इसमें मुंबई में 756 शोज और दिल्ली एनसीआर में 856 शोज शामिल हैं. भारत में पहले दिन इसकी ऑक्यूपेंसी 20 प्रतिशत देखी गई.

अक्षय कुमार की इस साल रिलीज हुई फिल्मों की बात करें तो जनवरी में ‘स्काई फोर्स’ आई थी. इस फिल्म से एक्टर वीर पहाड़िया ने अपना डेब्यू किया था. सैकनिल्क के अनुसार, ‘स्काई फोर्स’ ने अपने पहले दिन 12.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. ऐसे में ‘केसरी चैप्टर 2’ को अभी लंबा रास्ता तय करना होगा. देखना होगा कि ये फिल्म आगे क्या कमाल करती है. फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है और करण जौहर इसके प्रोड्यूसर हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here