ENTERTAINMENT : अक्षय की ‘केसरी चैप्टर 2’ को मिला ऑडियंस का प्यार, हुई इतनी कमाई

0
64

अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की ‘केसरी चैप्टर 2’ थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. हालांकि फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर कुछ खास कमाई नहीं की थी. लेकिन अब फिल्म को अच्छे वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिला है. शनिवार को फिल्म की कमाई में इजाफा देखने मिला है.

साल 2019 में जब अक्षय कुमार की ‘केसरी’ फिल्म आई थी, तब सभी ने उस फिल्म को भरपूर प्यार दिया था. उस वक्त एक्टर का स्टारडम भी अपने चरम पर था. लेकिन पिछले कुछ सालों में उनकी लगभग हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल करती नजर आई है. मगर अब, ऐसा लगता है कि अक्षय के बॉक्स ऑफिस पर बुरे दिन खत्म होने वाले हैं.

उनकी नई फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ को ऑडियंस काफी पसंद कर रही है. हालांकि, शुक्रवार को अपने ओपनिंग डे पर अक्षय की फिल्म ने उतना खास कलेक्शन नहीं किया था. फिल्म की कमाई अपने पहले पार्ट के मुकाबले एक तिहाई थी. पहले दिन ‘केसरी चैप्टर 2’ ने इंडिया में नेट 7.84 करोड़ की कमाई की थी. अब इसके दूसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है जो पहले दिन के मुकाबले काफी अच्छा है. अक्षय की फिल्म को अच्छे वर्ड ऑफ माउथ का फायदा शनिवार के दिन देखने मिला.

ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘केसरी चैप्टर 2’ ने अपने दूसरे दिन इंडिया में नेट 9.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 17.34 करोड़ रुपये हो गया है. हालांकि ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं. लेकिन इसके हिसाब से अगर देखा जाए, तो पहले दिन के मुकाबले अक्षय की फिल्म ने कमाई के मामले में करीब 19.15% का इजाफा देखा है. दूसरे दिन, ‘केसरी चैप्टर 2’ के देशभर में 3723 शोज लगे थे जहां 25.78% ऑक्यूपेंसी देखी गई थी.

अक्षय की फिल्म के दूसरे दिन दिल्ली में 899 शोज, तो वहीं मुंबई में 749 लगे थे. दिल्ली के शोज में ऑक्यूपेंसी करीब 30%, तो मुंबई में 23% देखने को मिली. फिल्म ने पहले दिन के मुकाबले अच्छा रिस्पॉन्स देखा है. लेकिन असली सवाल यही उठता है कि क्या ‘केसरी चैप्टर 2’ अपने पहले पार्ट के जितनी कमाई बॉक्स ऑफिस पर कर पाएगी या नहीं. फिल्म की कहानी दमदार तो है लेकिन क्या ये उतनी काबिल है कि थिएटर्स में ऑडियंस को लेकर आ सके? अब ये तो आने वाला वक्त ही बता पाएगा.

बात करें अक्षय की ‘केसरी चैप्टर 2’ फिल्म की, तो इसमें आर माधवन और अनन्या पांडे ने भी काम किया है. फिल्म की कहानी साल 1919 में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है जिसे करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है. ये उनकी डेब्यू डायरेक्टेड फिल्म है. वहीं करण जौहर इसके प्रोड्यूसर हैं. फिल्म 18 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज हुई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here