UP : अलीगढ़: सास-दामाद को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लंबे समय से थे फरार……………

0
79

अलीगढ़ में सास-दामाद के फरार होने के मामले में पुलिस को सफलता मिली है. दादों थाना पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मडराक थाने भेजा है, जहां सास की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज थी. पुलिस अब दोनों से पूछताछ कर बयान दर्ज करेगी और आगे की कार्रवाई इन्हीं बयानों के आधार पर की जाएगी.

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में शादी से पहले सास को लेकर फरार हुए दामाद के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. काफी समय से लापता चल रहे दामाद राहुल और सास अनीता देवी आज, 16 अप्रैल को अचानक अलीगढ़ के दादों थाने पहुंच गए. जैसे ही पुलिस को उनकी मौजूदगी की जानकारी मिली, दोनों को हिरासत में ले लिया गया. बता दें कि दादों थाना क्षेत्र में ही राहुल का घर स्थित है. पुलिस ने बताया कि दोनों को अब मडराक थाने ले जाया जाएगा, जहां अनीता देवी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है. आगे की कार्रवाई के लिए उनके बयान दर्ज कराकर कोर्ट में पेश किया जाएगा.

6 अप्रैल को शादी से पहले दामाद राहुल अपनी सास अनीता देवी के साथ फरार हो गया था. फरार होने के बाद दोनों अलग-अलग जगहों पर रहे. इस दौरान किसी परिचित के माध्यम से दोनों से फोन पर संपर्क हुआ, जिसने उन्हें वापस लौटने की सलाह दी. इसके बाद, राहुल अपनी सास के साथ अलीगढ़ लौट आया और थाने में जाकर बैठ गया.

मालूम हो कि आज, 16 अप्रैल को राहुल की शिवानी से शादी होनी थी, लेकिन इससे पहले ही राहुल अपनी सास को लेकर घर से फरार हो गया था. शिवानी और उसके पिता ने इस घटना के बाद अनीता देवी से अपने सभी संबंध खत्म कर दिए हैं. उनका कहना है कि अनीता की वजह से उनकी बेइज्जती हुई है, और अब उनका उससे कोई संबंध नहीं है.

हाल ही में इस बारे में नई जानकारी सामने आई थी. आरोपी युवक राहुल के पिता ने अपनी बहु अनीता देवी पर जादू टोना और वशीकरण का आरोप लगाया था. युवक के पिता ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि उनकी होने वाली सास ने राहुल को बरगलाने के लिए जादू टोना किया. उन्होंने बताया कि अनीता देवी पांच दिन तक उनके घर पर रही और इस दौरान वह बेटे के लिए दो ताबीज लेकर आई थी, एक ताबीज उसने राहुल की गर्दन में और दूसरा कमर में बांध दिया था. जब अनीता देवी अचानक गायब हो गई, तो उन्हें यह अहसास हुआ कि यही ताबीज वशीकरण का कारण बने, जिसके बाद यह घटना घटी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here