पवन कल्याण के बेटे मार्क हाल ही में सिंगापुर में एक दुर्घटना में घायल हो गए थे. वहीं पवन के बेटे मार्क का हाल जानने के लिए अल्लू अर्जुन भी पत्नी संग उनके घर पहुंचे थे.’पुष्पा’ एक्टर अल्लू अर्जुन ने अपनी पत्नी स्नेहा के साथ आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और सुपरस्टार पवन कल्याण से उनके घर पर मुलाकात की. अल्लू दरअसल पवन कल्याण के बेटे मार्क शंकर का हालचाल जानने के लिए उनके घर पहुंचे थे. अपनी पत्नी स्नेहा रेड्डी के साथ अल्लू अर्जुन ने एक्टर टर्न पॉलिटिशियन के परिवार संग एक घंटा बिताया.

वनइंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, पवन कल्याण के बेटे संग हुई दुर्घटना के बारे में जानने के बाद, अल्लू अर्जुन राजनीतिक मतभेदों और व्यक्तिगत तनावों के बावजूद मार्क का हाल-चाल लेने के लिए पवन कल्याण के घर गए थे
दरअसल पिछले साल के आंध्र प्रदेश चुनावों के बाद से पवन कल्याण और अल्लू परिवार के बीच कथित तौर पर दरार आ गई थी. जहाँ अल्लू अर्जुन ने वाईएसआरसीपी उम्मीदवार का सपोर्ट किया था, जबकि मेगा परिवार पवन कल्याण की जन सेना पार्टी के पीछे मजबूती से खड़ा था. दोनों परिवारों के सदस्यों के बीच सोशल मीडिया पर बातचीत ने भी चल रहे तनाव का संकेत दिया है, जिसमें साईं धर्म तेज द्वारा अल्लू अर्जुन को अनफॉलो करने जैसी घटनाएं भी शामिल हैं.
बता दें कि 8 अप्रैल को सिंगापुर में पवन कल्याण के बेटे मार्क शंकर के स्कूल में आग लग गई, जिसमें मार्क के हाथ और पैर झुलस गए थे और धुएं के कारण उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी. इलाज के दौरान अपने बेटे के साथ रहने के लिए पवन कल्याण सिंगापुर गए थे. मार्क के ठीक होने के बाद, पवन 12 अप्रैल को अपने परिवार के साथ हैदराबाद लौट आए. एयरपोर्ट पर मार्क को ले जाते हुए पवन कल्याण के वीडियो वायरल हुए थे.
वहीं 13 अप्रैल को पवन कल्याण की पत्नी अन्ना ने तिरुमाला मंदिर का दौरा किया और अपना सिर मुंडवाकर मन्नत पूरी की. उन्होंने वेंगमम्बा नित्यान्नदन सत्रम में भोजन भी परोसा और अपने बेटे के नाम पर श्री वेंकटेश्वर अन्नप्रसादम ट्रस्ट को 17 लाख रुपये दान किए.


