अलवर पुलिस ने फ्लिपकार्ट ट्रक से 226 महंगे मोबाइल चोरी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गैंग के 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने 108 मोबाइल, दो एप्पल लैपटॉप, एक सैमसंग टैब और चोरी में इस्तेमाल गाड़ी बरामद की. बरामद मोबाइल की कीमत एक करोड़ से अधिक है. आरोपियों ने राजस्थान और देश के अन्य राज्यों में भी चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया था.
अलवर पुलिस ने फ्लिपकार्ट कंपनी के ट्रक से 7 अक्टूबर को चोरी किए गए 226 महंगे मोबाइल फोन मामले में अंतरराष्ट्रीय गैंग के सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 108 मोबाइल फोन, दो एप्पल कंपनी के लैपटॉप, एक सैमसंग टैब और चोरी में इस्तेमाल गाड़ी बरामद की. बरामद मोबाइल की कीमत एक करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है.

पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि गुड़गांव निवासी लखनपाल सिंह ने 7 अक्टूबर को शिकायत दर्ज करवाई थी कि ट्रांसपोर्ट कंपनी का ट्रक मुंबई से दिल्ली जा रहा था, जिसमें 234 आइटम गायब हुए। इनमें 221 आईफोन, दो वीवो फोन, एक सैमसंग गैलेक्सी S24, दो रेडमी फोन और एक हेडफोन शामिल थे.
पुलिस ने अफजल, असलम, सुधीर यादव, तुषार, विक्रम सिंह, जयपाल यादव और मनीष को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से एप्पल के 88 मोबाइल और 20 अन्य कंपनी के मोबाइल बरामद किए गए. ट्रक और माल की जानकारी गैंग को फ्लिपकार्ट कर्मचारी लोकेश से मिलती थी.एसपी ने बताया कि आरोपी ट्रक ड्राइवर का काम करते हैं और पहले भी ट्रक से चोरी की घटनाओं में शामिल रहे हैं. राजस्थान और अन्य राज्यों में इनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. जांच जारी है और उनके पुराने अपराध रिकॉर्ड की समीक्षा की जा रही है.


