ALWAR : पागल कुत्ते ने घर में घुसकर मासूम भाई-बहन को पर किया हमला, बहन की आंख नोची, दोनों की हालत गंभीर

0
129

अलवर जिले के जोड़ियां गांव में एक पागल कुत्ते ने 9 महीने के बच्चे पर हमला कर उसे घर से घसीटते हुए ले गया. मासूम भाई को बचाने दौड़ी 3 साल की बहन पर भी कुत्ते ने हमला कर उसकी आंख और चेहरा नोच डाला. दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

राजस्थान के अलवर जिले में सोमवार को एक दर्दनाक घटना हुई जिसने पूरे गांव को दहला दिया. कोटकासिम थाना क्षेत्र के जोड़ियां गांव में एक पागल कुत्ता घर में घुस गया और 9 महीने के मासूम मेहान को उठाकर घसीटते हुए बाहर ले गया.मासूम का शोर सुनकर पास में सो रही 3 साल की बहन चंचल जाग गई और भाई को बचाने दौड़ी. लेकिन पागल कुत्ते ने उस पर भी हमला कर दिया. कुत्ते ने बच्ची की आंख और चेहरे को बुरी तरह से नोच डाला. बच्चों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और किसी तरह कुत्ते को भगाया.

घटना के बाद दोनों बच्चों को खून से लथपथ हालत में पहले कोटकासिम अस्पताल ले जाया गया. वहां से उन्हें अलवर सामान्य अस्पताल और फिर जयपुर रैफर किया गया. चंचल की आंख के पास छह टांके आए हैं और मेहान को चार टांके लगे हैं.बच्चों के पिता सुनील कुमार उत्तर प्रदेश के ललितपुर के रहने वाले हैं और मजदूरी के लिए परिवार सहित जोड़ियां गांव में रह रहे हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों की हालत देख दिल कांप गया है. गांव में इस घटना से दहशत फैल गई है. ग्रामीणों ने प्रशासन से आवारा और पागल कुत्तों को पकड़ने और उनके खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here