PUNJAB : अमृतसर जहरीली शराब मामला: SHO और DSP सस्पेंड, सीएम भगवंत मान बोले- ‘ये मौत नहीं, कत्ल है’

0
61

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने वादा किया है कि नकली शराब कांड के दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. सीएम ने कहा, ‘ये मौतें नहीं, कत्ल है’.अमृतसर में सोमवार (12 मई) को शहर जहरीली शराब पीकर 15 लोगों की मौत हो गई है जबकि करीब 6 लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. इस मामले में एक्शन लेते हुए एसएचओ और डीएसपी को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं, सीएम भगवंत मान ने कड़े से कड़ा एक्शन लेने की बात कही है.

वहीं, अमृतसर में जहरीली शराब पीने से 15 लोगों की मौत पर ADGP अर्पित शुक्ला ने बताया, “पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. हमारी एक टीम राज्य से बाहर भी गई है. हमें उम्मीद है कि टीम और लोगों को पकड़ लेगी. DSP और SHO को सस्पेंड किया गया है.”

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, “मजीठा के आस पास के गांवों में ज़हरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत की दुखद खबर मिली है. मासूम लोगों के इन हत्यारों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. ये मौतें नहीं, कत्ल हैं.”

सीएम भगवंत मान ने दावा किया कि ज़हरीली शराब से लोगों के घरों में मातम का माहौल बनाने वाले इन दोषियों को कानून के मुताबिक सख्त से सख्त सज़ा दी जाएगी. उन्होंने आगे लिखा, “मैं परमात्मा से दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं. सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और हर संभव मदद की जाएगी.”

वहीं, पंजाब के डीजीपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए जानकारी दी कि पंजाब पुलिस ने नकली शराब के कारण हुई मौतों के बाद त्वरित कार्रवाई की. रैकेट के सरगना और कई स्थानीय वितरकों सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया. ये लोग नकली शराब बनाने के लिए ऑनलाइन मिथेनॉल खरीदते थे. इसमें शामिल सभी लोगों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए जांच चल रही है. डीजीपी ने कहा कि पंजाब पुलिस अवैध शराब के नेटवर्क को खत्म करने और लापरवाह अधिकारियों को जवाबदेह ठहराने की अपनी प्रतिबद्धता में अडिग है. हम सभी यह सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में ऐसी त्रासदियों को रोका जाए.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here