MUMBAI : मुंबई में सड़क पार कर रही बुजुर्ग महिला को क्रेन ने कुचला, आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार

0
75

20 वर्षीय अभियुक्त चालक अरविंद यादव पर भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 106(1), 125, 281 और मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 134(A), 134(B) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आगे की पड़ताल की जा रही है

मुंबई के विले पार्ले इलाके में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. यह घटना विले पार्ले स्थित प्राइम मॉल के पास हुई, जहां एक क्रेन ने सड़क पार कर रही बुजुर्ग महिला को कुचल दिया. इस दुर्घटना के बाद, आरोपी क्रेन चालक मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस की तत्परता से उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

मृतका की पहचान बीना अनिल मथुरे के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि क्रेन चालक अरविंद यादव (20) लापरवाही से गाड़ी चला रहा था, जिसके चलते महिला क्रेन के दाहिने पिछले पहिये के नीचे आ गई. घटना के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची जुहू पुलिस ने मथुरे को गंभीर हालत में पाया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. नजदीकी अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

दुर्घटना के बाद आरोपी चालक अरविंद यादव बिना किसी सहायता के घटनास्थल से फरार हो गया. पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू की और घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज और क्रेन के नंबर प्लेट की मदद से आरोपी का पता लगाया.जांच के बाद, पुलिस ने आरोपी को गोरेगांव इलाके से गिरफ्तार कर लिया. जुहू पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 106(1), 125, 281 और मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 134(A) और 134(B) के तहत मामला दर्ज किया है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस हादसे की मुख्य वजह चालक की लापरवाही थी. उन्होंने बताया कि चालक ने न केवल लापरवाही से वाहन चलाया, बल्कि दुर्घटना के बाद रुककर महिला की सहायता भी नहीं की और मौके से फरार हो गया. यह मामला पुलिस के लिए संवेदनशील बन गया है, क्योंकि एक बुजुर्ग महिला की जान चली गई और आरोपी ने अपनी जिम्मेदारी से बचने की कोशिश की.

फिलहाल, पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं चालक के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस था या नहीं, और क्या क्रेन किसी निर्माण कार्य से जुड़ी थी. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा और आक्रोश है, क्योंकि इस तरह की लापरवाह ड्राइविंग से किसी की भी जान जा सकती है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here