उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में सोशल मीडिया पर नाम बदलकर दोस्ती करने और फिर जबरन धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। हापुड़ की एक महिला ने आरोप लगाया है कि इंस्टाग्राम पर अंश चौधरी नाम से दोस्त बने युवक ने असल में अपनी असली पहचान छुपाई थी। बाद में उसने महिला पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया और जब महिला ने विरोध किया तो युवक ने उसके साथ मारपीट की।

सोशल मीडिया पर फ्रेंडशिप
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़िता का कहना है कि यह युवक असल में माजिद नामक व्यक्ति है, जिसने करीब 9 महीने पहले अंश चौधरी नाम से उससे दोस्ती की थी। धीरे-धीरे वह उसे अपनी 9 साल की बेटी के साथ मुजफ्फरनगर ले आया। महिला ने बताया कि रमजान के दौरान युवक ने उसे रोजा रखने के लिए दबाव डाला। जब महिला ने मना किया तो युवक ने उसे जमकर पीटा और धमकियां भी दीं।
Instagram पर दोस्ती से धर्म परिवर्तन तक
बताया जा रहा है कि महिला का आरोप है कि आरोपी ने ना केवल उसे मारपीट की, बल्कि उसकी बेटी के साथ भी गलत हरकत करने की कोशिश की। इसके अलावा, उसने महिला की संपत्ति हड़प ली और लाखों रुपए भी ऐंठ लिए। 10 मार्च को आरोपी ने महिला के बैंक अकाउंट से 5 लाख रुपए निकालने के लिए उसकी बेटी की जान को खतरे में डाल दिया। किसी तरह महिला ने अपने परिवार से संपर्क किया और 11 मार्च को शिवसेना कार्यकर्ताओं के साथ नई मंडी कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सीओ खतौली, रामाशीष यादव ने बताया कि अब इस मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।


