ENTERTAINMENT : एआर रहमान ने अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, बोले- ऐसी बातों से पड़ता है असर

0
71

म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान अभी अपने म्यूजिक कंसर्ट ‘वंडरमेंट’ की तैयारी में व्यस्त हैं. इस बीच उन्होंने अफवाहों से मानसिक स्थिति पर पड़ने वाले प्रभाव पर खुलकर बात की.

इस दौरान, उन्होंने बताया कि निजी जिंदगी से जुड़ी अफवाहें मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर डालती हैं. इंटरव्यू में एआर रहमान ने ‘वंडरमेंट’ टूर की तैयारी, संगीत में एआई के इस्तेमाल, अफवाहों और मानसिक स्थिति पर पड़ने वाले असर को लेकर खुलकर बात की.

जब उनसे पूछा गया कि, “संगीत के लिए मन की प्रसन्नता की आवश्यकता होती है, तो क्या आपके बारे में चलने वाली खबरें और अफवाहें आपको प्रभावित करती हैं?”

रहमान ने जवाब दिया, “मुझे लगता है कि अफवाहें असर डालती हैं और हर कलाकार इस स्थिति से गुजरता है. अफवाहें मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर डालती हैं. कठिन परिस्थितियों में फंसे होने की वजह से वे दुखी और प्रभावित होते हैं और उस स्थिति में भी उन्हें काम करना पड़ता है. उस स्थिति में भी उन्हें ‘छैया छैया’ या ‘हम्मा हम्मा’ जैसे गाने करने पड़ते हैं. गायक हो या कोई और उस स्थिति में आप एक अभिनेता की तरह बन जाते जाते हैं. आप अंदर से भले ही दुखी होते हैं, लेकिन आपको दिखाना होता है कि आप खुश हैं.”

एआर रहमान को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुआ था, जिसमें सामने आया था कि रहमान बैंड की गिटारिस्ट रहीं मोहिनी डे के साथ रिलेशन में हैं. इस अफवाह से व्यथित रहमान ने एक बयान जारी किया था. उन्होंने नोटिस भी जारी किया था, जिसमें उन्होंने अपने बारे में अपमानजनक खबरें फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही थी.

रहमान से जब पूछा गया कि जब उनके बारे में कुछ अफवाहें सामने आती हैं तो उन्हें कैसा लगता है? इस पर उन्होंने हल्के अंदाज में कहा, “ऐसी बातों से असर पड़ता है, लेकिन मेरा मानना है कि यह जिंदगी का एक हिस्सा है. उतार-चढ़ाव जिंदगी में बने रहते हैं.”

रहमान ने अपने स्वास्थ्य के बारे में भी बात की और अपने प्रशंसकों के साथ एक मैसेज शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा, “आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद. आप सभी को चिंता में डालने के लिए खेद है. मैं आप सभी की प्रार्थनाओं और प्यार की वजह से स्वस्थ हूं. डीवाई पाटिल स्टेडियम में आपसे जल्द मिलूंगा.” मार्च में एआर रहमान के सीने में दर्द की शिकायत हुई थी. इस वजह से उन्हें चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तब रहमान ने अपने प्रशंसकों के शुक्रिया अदा किया था.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here