NATIONAL : औरंगजेब की कब्र का संरक्षण कर रही ASI, हिंदू संगठनों की चेतावनी के बाद लिया बड़ा फैसला

0
75

हिंदू संगठनों ने हाल ही में चेतावनी दी थी कि हम कारसेवा करके औरंगजेब की कब्र को हटा देंगे. अब इसकी देखरेख करने वाली एएसआई ने चारों तरफ बड़े बड़े टिन शेड लगा दिए हैं.

औरंगजेब की कब्र पर जारी विवाद के बाद भारतीय पुरातत्व विभाग (ASI) ने बड़ी कार्रवाई की है. संभाजीनगर में औरंगजेब की कब्र ढक दी गई है. चारों तरफ लगाए गए बड़े-बड़े टिन शेड लगाए गए हैं. सैलानी अब मकबरा नहीं देख सकेंगे. हिंदू संगठनों को तरफ से कब्र को तोड़ने की चेतवानी के बाद एएसआई ने फैसला लिया है.

हाल ही में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने कब्र के विरोध में प्रदर्शन किया था. उनका कहना था कि अगर सरकार ने कब्र को यहां से नहीं हटाया तो हम कारसेवा करेंगे और कब्र को हटा देंगे. हिंदू संगठनों के विरोध प्रदर्शन के बाद ही नागपुर में 17 मार्च की रात आठ बजे हिंसा भड़क उठी थी.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here