National : राजा रघुवंशी के घर परिवार को ठगने की कोशिश, घर पहुंचा नकली पुलिसवाला, पिता से करने लगा पूछताछ

0
918

इंदौर में एक नकली पुलिसकर्मी बजरंग लाल जाट राजा रघुवंशी के घर पहुंचा और खुद को राजा का दोस्त बताया. परिवार को शक होने पर, उससे पहचान पत्र मांगा गया, जिससे वह घबरा गया.इंदौर में ट्रांसपोर्ट कारोबारी मृतक राजा रघुवंशी के घर गुरुवार (14 अगस्त) की रात नकली पुलिसकर्मी पहुंचा. खाकी वर्दी पहने नकली थाना इंचार्ज अपने आप को राजा का दोस्त बता रहा था. उसने मृतक राजा के पिता से पूछताछ की और बातचीत करने लगा. फिर, मां ने फोन कर अपने बेटों को इस बारे में सूचना दी.

जब बेटे घर पहुंचे तो शख्स खुद को राजा का दोस्त बताने लगा. जब उससे आईडी कार्ड और अन्य दस्तावेज मांगे गए तो वह घबरा गया. इसके बाद देर रात राजेंद्र नगर पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नकली टीआई को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.

परिवार को शक होने पर उससे जब पूछताछ की गई, तो उसने अपने आप को राजा का दोस्त बताया और कहा कि 2021 में उसकी पोस्टिंग उज्जैन में थी. इसी दौरान वह राजा से मुलाकात हुई थी. राजा के भाई विपिन को शक हुआ कि उस टाइम कोविड चल रहा था और राजा कहीं आता जता नहीं था. तब नकली टीआई से उसका आईडी कार्ड मांगा, जिससे नकली टीआई घबरा गया. उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम बजरंग लाल जाट बताया. उसने कहा कि वो राजस्थान के रतनगढ़ का रहने वाला है. जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह झूठ बोल रहा था. सोशल मीडिया पर राजा की हत्या की खबर देखकर परिवार को ठगने के इरादे से आया था.

पूछताछ में यह भी सामने आया कि बजरंग लाल पहले भी नकली पुलिस बनकर वारदात को अंजाम दे चुका है. फिलहाल, पुलिस अब आरोपी से अन्य मामलों में भी पूछताछ कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here