NATIONAL : लखनऊ में ब्यूटीशियन से चलती कार में दुष्कर्म की कोशिश, विरोध करने पर चाकू मारकर हत्या

0
89

लखनऊ में एक ब्यूटीशियन से चलती कार में दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया. वहीं जब उसने विरोध किया तो चाकू मारकर हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि आरोपियों ने घटना को छिपाने के लिए गाड़ी को एक मकान से लड़ा भी दिया था. जिससे गाड़ी पलट गई थी.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक ब्यूटीशियन से चलती कार में दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया. वहीं जब उसने विरोध किया तो चाकू मारकर हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि रात्रि 1 बजे ब्यूटीशियन काकोरी क्षेत्र में मेहंदी लगाने के लिए निकली थी. काकोरी के रामदासपुर गांव निवासी सुधांशु ने फोन कर उसे मेहंदी लगाने के लिए बुलवाया था.

जिसके बाद रात में लाल कलर की कार से अजय , विकास और आदर्श उसे लेने पहुंचे. मेहंदी लगाने ब्यूटीशियन के साथ उसकी बहन भी गई थी. मेहंदी लगाकर जब दोनों कार से वापस आ रहीं थीं. इस दौरान दोनों से दुष्कर्म का प्रयास किया गया. वहीं, जब दोनों ने विरोध किया तो आरोपियों ने ब्यूटीशियन की चाकू घोंपकर हत्या कर दी और बहन को भी मारा-पीटा.

आरोपियों ने घटना को छिपाने के लिए गाड़ी को एक मकान से लड़ा दिया. जिससे गाड़ी पलट गई और ब्यूटीशियन की बहन उसी में दब गई. हालांकि चीख पुकार सुनकर ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए. लेकिन तब तक तीनों आरोपी फरार हो चुके थे. साथ ही आरोपी जाते-जाते महिला की बहन को धमकी भी दी और कहा कि यदि किसी को घटना की जानकारी दी तो तुम्हें व तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे.

फिलहाल महिला के पति मौनी लाल की तहरीर पर बंथरा पुलिस ने मुकदमा कर लिया है. साथ ही ब्यूटीशियन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में भी ले लिया है. जबकि दो अभी भी फरार हैं. पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपी से पूछताछ कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here