UP : बस्ती में बच्चा गैंग का आतंक, सीसीटीवी में कैद हुई पेट्रोल चोरी- पुलिस ने की तलाश तेज

0
8017

शहर की आवास विकास कॉलोनी, जिसे बस्ती का शांत और पॉश इलाका माना जाता है. यहां रात के समय बाइकों से पेट्रोल चोरी की घटनाएं सामने आई हैं. CCTV में फुटेज बच्चे [पेट्रोल चुरा रहे हैं.

यूपी के बच्चा गैंग ने बस्ती जनपद में दहशत फैला दी है. शाम होते ही ये गैंग सड़कों पर खड़ी गाड़ियों से मिनटों में पेट्रोल साफ़ कर दे रहा है. जिसके बाद इलाके के लोग दहशत में आ गए हैं. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. जिसमें महज 8 से 14 साल के बच्चे पेट्रोल चुराते दिख रहे हैं.

पुलिस ने फुटेज के आधार पर पेट्रोल चुराने वाले बच्चों की तलाश तेज कर दी है. इसके साथ ही इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ा दी है. पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के आवास-विकास कालोनी का है.

शहर की आवास विकास कॉलोनी, जिसे बस्ती का शांत और पॉश इलाका माना जाता है. यहां रात के समय बाइकों से पेट्रोल चोरी की घटनाएं सामने आई हैं. हाल ही में सामने आए एक सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि देर रात करीब 2 बजे, पांच बच्चों का एक गैंग कॉलोनी की गलियों में घुसता है. फुटेज में साफ दिखता है कि ये बच्चे पहले आसपास का जायजा लेते हैं. कुछ बच्चे निगरानी करते हैं, जबकि अन्य छोटे पाइप और बोतलों की मदद से बाइकों से पेट्रोल निकालते हैं.

इनका काम करने का तरीका इतना सुनियोजित है कि यह किसी पेशेवर चोर से कम नहीं लगता. इस घटना ने स्थानीय निवासियों की नींद उड़ा दी है, क्योंकि यह गैंग बार-बार वाहनों को निशाना बना रहा है.

घटना की गंभीरता को देखते हुए कॉलोनी के जागरूक नागरिकों ने सीसीटीवी फुटेज के साथ बडेबन पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज की है. उन्होंने पुलिस से इस बच्चा गैंग के आतंक को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इन बच्चों को समय रहते नहीं रोका गया तो वे बड़े अपराधों की ओर बढ़ सकते हैं. डीएसपी सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि हमें शिकायत मिल चुकी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बच्चों की पहचान की कोशिश की जा रही है. चूंकि ये नाबालिग हैं, इसलिए मामले को सावधानी से हैंडल किया जा रहा है.

हमारा लक्ष्य इन बच्चों को पकड़कर उनके माता-पिता से बात करना और उन्हें सही रास्ते पर लाना है. पुलिस ने कॉलोनी में गश्त भी बढ़ा दी है ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here