NATIONAL : बदायूं के समधी-समधन की Love Story वायरल, बोले- अब साथ जिएंगे, साथ मरेंगे

0
103

अलीगढ़ के सास- दामाद के बाद यूपी के बदायूं में रहने वाली ममता नाम की महिला अपने समधी शैलेंद्र से प्यार कर बैठी और उसके साथ फरार हो गई. पति और बेटे ने आरोप लगाया कि महिला लंबे समय से समधी को घर बुलाकर संबंध बना रही थी. अब जेवर और नगदी लेकर दोनों कार से फरार हो गए हैं.

अलीगढ़ के सास और दामाद की लव स्टोरी ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. अब एक ऐसा ही मामला यूपी के बदायूं से आया है. जहां एक समधन अपनी समधी के साथ फरार हो गई अब इस शर्मसार कर देने वाली घटना की चर्चा हर तरफ हो रही है. बदायूं के इस मामले में हर किसी चौंका दिया है, लोग इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि आखिर हमारे समाज को क्या होगा गया. खासकर शादीशुदा लोग अपने प्यार को पाने के लिए किसी हद को पार करने में जरा भी नहीं झिझक रहे हैं.

बदायूं जिले की रहने वाली समधन रिश्तों की मर्यादा तोड़कर समधन अपने ही समधी के साथ कार में बैठकर फरार हो गई. मामला उस वक्त चर्चा में आया जब सुनील कुमार नाम के शख्स ने थाने में अपनी पत्नी ममता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दी. साथ ही पति सुनील कुमार ने बताया कि वो एक ट्रक ड्राइवर हैं और लंबे रूट पर चलाते हैं. इसलिए समय-समय पर घर पैसे भी भेजते थे और महीने में एक या दो बार आते थे.साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उनकी पत्नी ममता, बेटी के ससुर शैलेंद्र उर्फ बिल्लू के साथ रिश्ते में थी. वह घर में अकेली रहती थी और अक्सर समधी को बुला लेती थी. दोनों के बीच प्यार इतना बढ़ा कि वो घर से जेवर और नगदी लेकर उसी के साथ भाग गई है.

बेटे सचिन का भी कहना है कि जब पापा घर पर नहीं होते थे, तो मम्मी दीदी के ससुर को किसी ने किसी बहाने से घर बुलाती थीं और हमें दूसरे कमरे में भेज देती थीं. अब वो दोनों कार में बैठकर भाग गए हैं. बताया जा रहा है कि समधन विमला के चार बच्चे हैं, जिनमें से एक बेटी की शादी 2022 में हो गई थी.

पड़ोसी अवधेश कुमार ने बताया कि ममता रात में समधी को बुलाती थीं और वो सुबह-सुबह चला जाता था. मोहल्ले वालों को शक नहीं हुआ क्योंकि वह रिश्तेदार था. फिलहाल इस मामले में अबतक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. इस पर दातागंज के क्षेत्राधिकारी ने बताया कि जांच की जा रही है. जल्द ही दोनों को ढूंढ लिया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here