Agra: केरला एक्सप्रेस में मिला 25 लाख रुपये से भरा Bag, जांच में जुटी खुफिया एजेंसियां

0
80

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है जहां केरला एक्सप्रेस में एक बैग मिला जो नोटों से भरा हुआ था। इस बैग में करीब 25 लाख रुपये थे और यह पूरी रकम 500 रुपये के नोटों में थी।

GRP एस्कॉर्ट टीम को मिला बैग

यह बैग आगरा कैंट जीआरपी (GRP) की एस्कॉर्ट टीम को मिला। हालांकि जब अधिकारियों ने बैग के मालिक का पता लगाने की कोशिश की तो वे इस बात का पता नहीं लगा सके कि यह बैग किसका था। बैग में मोबाइल फोन भी मिला था लेकिन इससे भी कोई महत्वपूर्ण जानकारी नहीं मिली।

फिलहाल खुफिया एजेंसियां और स्थानीय पुलिस इस बैग के मालिक का पता लगाने में जुटी हुई हैं। यह मामला संदिग्ध है और जांच के बाद ही पूरी जानकारी सामने आ सकेगी। जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर यह बैग किसका था और इसमें रखा पैसा कहां से आया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here