NATIONAL : गर्लफ्रेंड संग जा रहा था हरिद्वार, तभी बिजली के पोल से टकरा गई स्कूटी, बॉयफ्रेंड की मौत

0
88

जैसे ही दोनों बागपत-मुजफ्फरनगर हाईवे पर पहुंचे, उनकी स्कूटी अचानक बेकाबू हो गई और सीधी जा टकराई सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से. टक्कर इतनी जोरदार थी कि समीर लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. आनन-फानन में उसे सीएचसी ले जाया गया, लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया.

दिल्ली के बुराड़ी का रहने वाला समीर अपनी गर्लफ्रेंड रचना नागर के साथ स्कूटी पर निकला था… एक रोमांटिक लॉन्ग ड्राइव पर, और मंजिल थी हरिद्वार. लेकिन किस्मत ने रास्ते में ही कहानी खत्म कर दी. यूपी के बागपत जिले में समीर की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, रचना जिंदगी और मौत से जूझ रही है. दरअसल, जैसे ही दोनों बागपत-मुजफ्फरनगर हाईवे पर पहुंचे, उनकी स्कूटी अचानक बेकाबू हो गई और सीधी जा टकराई सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से. टक्कर इतनी जोरदार थी कि समीर लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. आनन-फानन में उसे सीएचसी ले जाया गया, लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया.

डॉक्टरों ने बताया कि महज़ 2 मिनट के अंदर ही समीर ने दम तोड़ दिया. वहीं, रचना भी हादसे में घायल है, लेकिन उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. जिंदगी के सफर पर निकले समीर की यह आखिरी ड्राइव थी- जहां दिल ने तो चाहा था हरिद्वार की शांति, पर मिल गई मौत की चुप्पी.

फिलहाल समीर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है. वहीं, रचना का अस्पताल में इलाज चल रहा है. उनके परिजनों को सूचित कर दिया है. घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि उनका बेटा समीर अब इस दुनिया में नहीं रहा.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here