MP : भोपाल में बजरंग दल का ‘जिम जिहाद’ के खिलाफ कैंपेन… मुस्लिम ट्रेनर्स को निकाला बाहर, सांसद आलोक शर्मा का समर्थन

0
102

बजरंग दल का आरोप है कि कुछ मुस्लिम जिम ट्रेनर पर्सनल ट्रेनिंग के बहाने हिंदू युवतियों से नजदीकियां बढ़ाते हैं और ‘लव जिहाद’ को बढ़ावा देते हैं. संगठन ने इस अभियान को आगे भी जारी रखने का ऐलान किया है.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हिंदू संगठनों ने कथित ‘जिम जिहाद’ के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. सोमवार सुबह बजरंग दल के जिला संयोजक कमल और सह-संयोजक प्रशांत सिंह पटेल के नेतृत्व में बजरंग दल कार्यकर्ता अयोध्या नगर के एक जिम में पहुंचे और मुस्लिम जिम ट्रेनर्स के खिलाफ मोर्चा खोला. दरअसल, तीन दिन पहले भी इसी क्षेत्र के एक जिम में कार्यकर्ताओं ने संचालक को मुस्लिम ट्रेनर्स को न बुलाने की चेतावनी दी थी. आज मिनाल इलाके के एक जिम में बजरंग दल ने धावा बोला, जहां एक मुस्लिम ट्रेनर को बाहर निकाला गया. कार्यकर्ताओं ने जिम का रजिस्टर चेक किया और मांग की कि युवतियों और महिलाओं के लिए केवल महिला ट्रेनर नियुक्त हों.

बजरंग दल का आरोप है कि कुछ मुस्लिम जिम ट्रेनर पर्सनल ट्रेनिंग के बहाने हिंदू युवतियों से नजदीकियां बढ़ाते हैं और ‘लव जिहाद’ को बढ़ावा देते हैं. संगठन ने इस अभियान को आगे भी जारी रखने का ऐलान किया है. इस दौरान स्थानीय पुलिस भी जिम पहुंची, लेकिन कोई औपचारिक कार्रवाई की सूचना नहीं है.इसी मुद्दे पर भोपाल के सांसद आलोक शर्मा ने भी सख्त रुख अपनाया. उन्होंने कहा, “भोपाल के जिम ट्रेनर्स की सूची तैयार की गई है. महिलाओं के लिए केवल महिला ट्रेनर होने चाहिए. मध्य प्रदेश में मोहन यादव की सरकार है, यहां लव जिहाद और लैंड जिहाद नहीं चलने दिया जाएगा.”

सांसद शर्मा ने बताया कि जिम ट्रेनर्स की सूची पुलिस को सौंपी जाएगी, और कानून अपना काम करेगा. उनका यह बयान इंदौर में शूटिंग अकादमी संचालक मोहसिन खान की हिंदू युवतियों से दुष्कर्म और छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तारी के बाद आया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here