WORLD : पाकिस्तान से टेंशन के बीच बांग्लादेश बॉर्डर पर भी हाई अलर्ट, कट्टरपंथियों को मोहरा बना सकता है PAK

0
69

भारत सरकार की कार्रवाई के साथ-साथ पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों की बांग्लादेश में बढ़ती मौजूदगी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. पाकिस्तान तनाव के बीच बांग्लादेश के कट्टरपंथियों को मोहरा बनाकर बड़ी साजिश को अंजाम दे सकता है.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच चुका है. सरकार लगातार पाकिस्तान के खिलाफ सख्त फैसले ले रही है और इस कड़ी में बुधवार को पाकिस्तानी विमानों के लिए 23 मई तक भारतीय एयरस्पेस को बंद करने का फैसला लिया गया है. भारत की ओर से पहले ही सिंधु जल समझौता सस्पेंड करने से लेकर पाकिस्तान नागरिकों को वापस भेजने जैसे सख्त फैसले लिए जा चुके हैं.

भारत इस बार पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ने के लिए कमर कस चुका है. पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच देश की सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों को बांग्लादेश और म्यांमार की सीमा पर भी अलर्ट बनाए रखने को कहा गया है. बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद से वहां के हालात लगातार चिंताजनक बने हुए हैं और मौजूदा मोहम्मद यूनुस सरकार हिंदुओं पर अत्याचार कर रही है.

भारत सरकार की कार्रवाई के साथ-साथ पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों की बांग्लादेश में बढ़ती मौजूदगी को देखते हुए ऐसा फैसला लिया गया है. पाकिस्तान अपने बांग्लादेशी समकक्षों के साथ-साथ वहां के कट्टरपंथी इस्लामी गुटों के साथ संबंधों को मजबूत करने की कोशिश कर रहा है, ताकि भारत के खिलाफ अपने प्रोपेगेंडा को आगे बढ़ाया जा सके.

मौजूदा हालात में भारत के खिलाफ पाकिस्तान इन कट्टरपंथी तत्वों का इस्तेमाल कर सकता है, जिनको बांग्लादेश की सीमा से लगे भारतीय इलाकों में समर्थन हासिल है. इसके जरिए पाकिस्तान दोहरे मोर्चे पर भारत को घेरने की कोशिश कर सकता है. हाल ही में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद दंगों के बाद भारतीय एजेंसियां वहां के हालात पर सक्रिय तौर पर से नजर बनाए हुए हैं.

बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार हटने के बाद भारत विरोधी गतिविधियों में तेजी आई है. फिर चाहे हिंदू नेता चिन्मय दास की गिरफ्तारी हो या फिर हिंदू मंदिरों पर हमले, हर तरफ से बांग्लादेश इस्लामिक कट्टरपंथियों के इशारों पर काम कर रहा है. दूसरी तरफ वहां की अंतरिम सरकार के सलाहकार मोहम्मद यूनुस भी चीन से अपनी नजदीकियां बढ़ाने में लगे हैं और हाल ही में उन्होंने पूर्वोत्तर को लेकर भारत विरोधी बयान दिया था, ताकि चीन को खुश किया जा सके.

ऐसे हालातों में भारतीय सुरक्षा एजेंसियों किसी भी मोर्चे पर पिछड़ना नहीं चाहतीं और यही वजह से है कि पाकिस्तान के सीजफायर का बॉर्डर पर तगड़ा जवाब देने के साथ-साथ बांग्लादेश और म्यांमार से सटी भारतीय सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here