UP : ललितपुर में मधुमक्खियों का तांडव… ADM को 500 डंक मारे, CDO को भी काटा, IAS भागकर गाड़ी में बंद हुए

0
119

ललितपुर जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल देवगढ़ बौद्ध गुफा में जल जीवन मिशन के तहत परियोजनाओं का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारियों पर अचानक जंगली मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इस हमले में CDO, ADM सहित कई अधिकारी और कर्मचारी घायल हो गए.

यूपी के ललितपुर में बीते दिन मधुमक्खियों का तांडव देखने को मिला. जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल देवगढ़ बौद्ध गुफा में जल जीवन मिशन के तहत परियोजनाओं का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारियों पर अचानक जंगली मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इस हमले में CDO, ADM सहित कई अधिकारी और कर्मचारी घायल हो गए. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ का तो अभी भी इलाज चल रहा है.

दरअसल, 25 मई को सभी अधिकारी रेशम विकास एवं युवा कल्याण विभाग के विशेष सचिव (आईएएस) सुनील वर्मा के साथ ललितपुर से 35 किलोमीटर दूर देवगढ़ गांव में पानी की व्यवस्था देखने गए थे. तभी इन पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया.

इस दौरान ADM (नमामि गंगे) राजेश श्रीवास्तव को मधुमक्खियों ने करीब 500 डंक मारे. उन्हें गंभीर हालत में झांसी रेफर किया गया है. वहीं, CDO कमलाकांत भी मधुमक्खियों के हमले में घायल हुए हैं. उनको ललितपुर में ही भर्ती कराया गया है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here