पंजाबियों के घरों की रात को बजने लगी घंटियां! CCTV देख डर गए लोग…

0
78

फाजिल्का में रात के समय लोगों के घरों की घंटियां बजने का मामला सामने आया है। जब गलियों में लगे कैमरों की फुटेज चेक की गई तो सभी हैरान रह गए। जानकारी के मुताबिक इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। फाजिल्का के आदर्श नगर में देर रात कुछ युवक आते हैं, रात में सो रहे लोगों के दरवाजे की घंटियां बजाते हैं।

इसके बाद एक युवक घंटियां बजाते हुए सड़क पर दौड़ता हुआ दिखाई देता है। यह सब कुछ CCTV कैमरे में कैद हो गया। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले फाजिल्का की राधा स्वामी कॉलोनी में कुछ युवकों ने घर की घंटी बजाई और फिर गेट पर पथराव कर तोड़फोड़ की थी।

इसके बाद पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई गई। हालांकि इस मामले में बताया जा रहा है कि पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लेकर उन्हें उनकी गलती का अहसास भी कराया, लेकिन अब आदर्श नगर से सामने आए इस वीडियो ने लोगों में डर का माहौल पैदा कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here