PUNJAB : फिरोजपुर में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तान से आई 2 किलो 20 ग्राम हेरोइन के साथ दो सगे भाई गिरफ्तार

0
86

फिरोजपुर पुलिस ने पाकिस्तान से आई 2 किलो 20 ग्राम हेरोइन के साथ दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. दोनों जल्द अमीर बनने के चक्कर में नशे की दलदल में फंस गए. यह कार्रवाई सीआईए टीम ने की. SSP ने बताया कि पुलिस की पैनी नजर नशा तस्करों पर बनी हुई है और सीमापार से जुड़े नेटवर्क को तोड़ने की पूरी कोशिश जारी है.

पंजाब के फिरोजपुर में पुलिस ने एक बार फिर पाकिस्तान से आए हेरोइन के जखीरे को जब्त करने में बड़ी सफलता हासिल की है. मंगलवार को सीआईए की टीम ने कार्रवाई करते हुए दो सगे भाइयों को 2 किलो 20 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया. खास बात यह है कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी युवक हैं. एक की उम्र 19 वर्ष और दूसरे की 21 वर्ष है.

जानकारी के मुताबिक, यह हेरोइन पाकिस्तान से सरहदी खेतों के रास्ते मंगवाई गई थी. आरोपी युवाओं ने जल्द अमीर बनने की चाह में नशे के धंधे में कदम रखा और खुद को दलदल में धंसा लिया. पुलिस का कहना है कि यह नेटवर्क सीमापार से संचालित होता है, जिसमें स्थानीय युवाओं को लालच देकर इस्तेमाल किया जाता है.

एसएसपी फिरोजपुर ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत फिरोजपुर पुलिस लगातार बड़ी कार्रवाइयां कर रही है. उन्होंने बताया कि कल भी चार नशा तस्करों को चार किलो से ज्यादा हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया था. और आज फिर एक बड़ी खेप पकड़ी गई है.

उन्होंने यह भी बताया कि जो तस्कर जेल में रहते हुए भी पाकिस्तान के नेटवर्क से संपर्क बनाए रखने की कोशिश करते हैं, उन पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है और कठोर कार्रवाई की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here