NATIONAL : दिल्ली के चांदनी चौक के कपड़ा कारोबारियों का बड़ा फैसला, शाम 6 बजे के बाद नहीं करेंगे ये काम

0
93

भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव बढ़ने के कारण दिल्ली के चांदनी चौक के कपड़ा कारोबारियों ने सुरक्षा के लिए अपने बाजारों को शाम 6 बजे बंद करने का निर्णय लिया है.

भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव और 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने 7 मई को पाकिस्तान में स्थापित 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था. इसके जवाब में पाकिस्तान द्वारा भारतीय रिहायशी इलाकों पर हमले किये, इसके साथ अन्य रिहायशी इलाकों में हमले की आशंका को देखते हुए दिल्ली के चांदनी चौक के कपड़ा कारोबारियों ने बड़ा फैसला लिया है.

दिल्ली हिंदुस्तानी मर्केंटाइल एसोसिएशन (डीएचएमए) ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बाजारों को हर दिन शाम 6 बजे बंद करने का निर्णय लिया है. आमतौर पर ये बाजार शाम 7 बजे के बाद से बंद होने शुरू होते थे, लेकिन मौजूदा हालात और ब्लैक आउट की आशंका के चलते यह कदम उठाया गया है.

डीएचएमए के महासचिव भगवान बंसल ने एबीपी लाइव की टीम को बताया, “सीमा पर तनाव और ब्लैकआउट की संभावना को देखते हुए हमने फैसला किया है कि चांदनी चौक के कपड़ा कारोबारी हर दिन शाम 6 बजे अपनी दुकानें बंद करेंगे. इससे बाजार जल्दी खाली हो सकेंगे और व्यापारी, कर्मचारी व ग्राहक सुरक्षित अपने घर पहुंच सकेंगे.” उन्होंने बताया कि यह फैसला फिलहाल दिल्ली के 30 हजार कपड़ा कारोबारियों ने लिया है और अन्य बाजारों में भी इस पर चर्चा हो रही है.

बैठक में लिए गए अहम फैसले और दिशा-निर्देश
कल डीएचएमए के प्रधान मुकेश सचदेवा की अध्यक्षता में हुई बैठक में व्यापारियों ने सर्वसम्मति से कई दिशा-निर्देश जारी किए. श्री बंसल ने बताया कि सभी व्यापारियों और नागरिकों से निम्न सावधानियां बरतने की अपील की गई है:

1. सरकारी निर्देशों का पालन करें: सरकार द्वारा जारी सभी नियमों का सख्ती से पालन करें.
2. शाम 6 बजे दुकानें बंद करें: अपने दुकान/संस्थान को बंद कर सुरक्षित घर पहुंचें.
3. सामान बाहर न रखें: दुकान के बाहर कोई सामान न छोड़ें, ताकि संदिग्ध वस्तुओं की आशंका न हो.
4. लाइट्स बंद रखें: दुकान बंद करने के बाद सभी बाहरी लाइट्स बंद करें, ताकि ब्लैकआउट में रोशनी न हो.
5. संदिग्ध गतिविधियों पर नजर: बाजार में किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि पर ध्यान दें और दूसरों को सतर्क करें.
6. अफवाहों से बचें: सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों पर भरोसा न करें.
7. साइबर सावधानी: अनजान लिंक या ऐप्स पर क्लिक करने से बचें, ताकि साइबर हमले का खतरा न हो.

दिल्ली के व्यापारियों का देश के प्रति समर्पण
बैठक में डीएचएमए के उप प्रधान भीम सेन ढींगरा, प्रचार मंत्री भरत जैन, सचिव अनिल सैनी, मालीवाड़ा साड़ी बाजार के प्रधान संजय जैन और नई सड़क एसोसिएशन के सचिव बलवीर कक्कड़ समेत कई व्यापारी नेता मौजूद रहे. चावड़ी बाजार के पेपर मर्चेंट एसोसिएशन के महासचिव संदीप गुप्ता ने कहा, “शासन के आदेशों का पालन करना हमारा धर्म है. हम सभी को इसका पालन करना चाहिए.

वहीं, कश्मीरी गेट के ऑटोमोटिव पार्ट्स मर्चेंट एसोसिएशन (अपमा) ने तिरंगा यात्रा निकालकर भारतीय सेना के “ऑपरेशन सिंदूर” की सराहना की. अपमा अध्यक्ष विनय नारंग ने कहा, “हम व्यापारी पूरी तरह से देश और सरकार के साथ हैं.” इसके अलावा, ऑल इंडिया मोटर एंड गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र कपूर ने आश्वासन दिया कि देशभर में सामान और रसद की आपूर्ति में कोई कमी नहीं आएगी.

सुरक्षा एजेंसियों पर भरोसा, नागरिकों से सहयोग की अपील
डीएचएमए ने कहा कि देश की सभी सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं और हमारी सुरक्षा के लिए तैनात हैं. अगर हम इन दिशा-निर्देशों का पालन करें, तो उनकी मदद कर सकते हैं. व्यापारियों ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे सतर्क रहें, अफवाहों से बचें और सरकार के साथ मिलकर देश की सुरक्षा में योगदान दें.

एबीपी लाइव की टीम चांदनी चौक के कारोबारियों के इस फैसले और उनकी देशभक्ति की भावना को सलाम करती है. आप भी इन दिशा-निर्देशों का पालन कर सुरक्षित रहें और देश की सुरक्षा में अपना योगदान दें.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here