MAHARASHTRA : बीड मस्जिद ब्लास्ट में पुलिस का बड़ा खुलासा! धमाके से पहले आरोपियों ने बनाई थी REELS

0
113

Beed Mosque Blast: महाराष्ट्र के बीड जिले में रविवार को मस्जिद में हुए ब्लास्ट की घटना से स्थानीय लोगों में रोष देखा जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मामले की जांच गृह मंत्रालय को करनी चाहिए.

बीड के मस्जिद में धमाके की घटना को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने मस्जिद में धमाका करने से पहले इंस्टाग्राम पर रील बनाई थी. हाथ में जिलेटिन की छड़ें और मुंह में सिगरेट लेकर वीडियो बना रहे थे. घटना में आरोपी विजय गव्हाने और श्रीराम सागड़े को हिरासत में लिया गया है. आरोपी विजय गव्हाने ने विस्फोट करने से पहले इंस्टाग्राम पर एक रील बनाई थी.महाराष्ट्र के बीड के अर्धमसाला गांव में एक मस्जिद के पास हुए संदिग्ध विस्फोट में दीवारें और फर्श क्षतिग्रस्त हो गई. देर रात यह धमाका हुआ है. जिलेटिन की छड़ें बरामद की गईं और दो लोगों को हिरासत में लिया गया. पुलिस ने लोगों से शांत रहने की अपील की और अफवाओं से बचने की अपील की.

रमजान के दौरान मस्जिद में हुए इस तरह के विस्फोट से इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. मिली जानकारी के अनुसार हल्के विस्फोट में अब तक कोई हताहत नहीं हुआ है.बीड के एसपी ने कहा कि जो घटना हुई वह बेहद निंदनीय है और पुलिस और प्रशासन तत्पर है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की है. आरोपियों को पकड़ा है किसी एक व्यक्ति ने अगर ऐसा किया है तो इसका मतलब यह नहीं कि जिले की शांति भंग की जाए. हमने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

बीड जिले के SP और औरंगाबाद के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं. उन्होंने वीडियोग्राफी के जरिए अच्छी तरीके से पंचनामा किया है. स्थानीय लोगों ने कहा कि हम अपने समाज के लोगों से अपील करते हैं कि पुलिस ने ठीक तरीके से अपना काम किया है वीडियोग्राफी की है. हिंदू मुस्लिम सभी एक साथ रहते हैं कुछ लोगों ने इस प्रकार की हरकत की है. किसने किया क्यों किया इसकी जांच गृह मंत्रालय को करनी चाहिए.

स्थानीय लोगों ने मांग की कि आरोपी को सजा मिलनी चाहिए. यहां केवल 100 मुस्लिम है बाकी सभी हमारे हिंदू भाई हैं सभी मिलकर रहते हैं. पुलिस FIR रजिस्टर कर रही है. किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here