भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज़ ने MBBS, नर्सिंग, पैरामेडिकल परीक्षाएं स्थगित कर दी है. वहीं COMEDK UGET 2025 की परीक्षा भी 14 जिलों मे…और पढ़ें

MBBS Nursing Paramedical Exam Postpone: भारत और पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के बाद तनाव बढ़ गया है. सीमवर्ती क्षेत्र राजस्थान के जोधपुर, चूरू, बाड़मेर, हनुमानगढ़ और बीकानेर (विशेष रूप से नाल क्षेत्र) में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है. इसी को देखते हुए राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज़ (RUHS) ने मेडिकल की परीक्षाएं को स्थगित कर दी है. इसके अलावा COMEDK का भी एग्जाम पोस्टपोन कर दिया है.
राजस्थान में मेडिकल और नर्सिंग परीक्षाएं रद्द
राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज़ (RUHS) ने 15 मई को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. इनमें MBBS, नर्सिंग, पैरामेडिकल सहित अन्य मेडिकल परीक्षाएं शामिल हैं. विश्वविद्यालय द्वारा नई तारीखों की घोषणा फिलहाल नहीं की गई है.
COMEDK UGET 2025: 14 जिलों में परीक्षा टली
कर्नाटक के मेडिकल, इंजीनियरिंग और डेंटल कॉलेजों की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (COMEDK UGET 2025) को भी प्रभावित किया गया है. देशभर के 14 जिलों में यह परीक्षा अब स्थगित कर दी गई है. इन जिलों में निम्नलिखित शामिल है.
गुजरात: जामनगर
हरियाणा: अंबाला
जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर
पंजाब: लुधियाना, बठिंडा, जालंधर, मोहाली, पटियाला, अमृतसर
राजस्थान: जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर
इन क्षेत्रों में सभी शैक्षणिक संस्थानों को अस्थाई रूप से बंद करने का आदेश भी जारी किया गया है.
COMEDK कंसोर्टियम ने परीक्षा स्थगित करने की पुष्टि करते हुए कहा है कि जिन छात्रों की परीक्षा इन 14 जिलों में थी, उन्हें घबराने की आवश्यकता नहीं है. नई तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी. छात्र आधिकारिक वेबसाइट comedk.org से अपडेट देख सकते हैं.
14 जिलों को छोड़कर देश के अन्य हिस्सों में COMEDK UGET परीक्षा 10 मई को तय समय पर आयोजित की जा रही है. कुल 1,31,937 छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, जो 28 राज्यों के 179 शहरों के 248 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है.


