राधा स्वामी डेरा ब्यास की संगत के लिए बड़ी खबर… फरवरी भंडारे के लिए बड़े अपडेट

0
106

राधा स्वामी डेरा ब्यास की संगत के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है। बाबा गुरिंदर सिंह जी द्वारा फरवरी 2025 में तीन भंडारे आयोजित किए जाएंगे। ये भंडारे निम्नलिखित तारीखों पर होंगे:

पहला भंडारा: 9 फरवरी, रविवार, सुबह 10:00 बजे
दूसरा भंडारा: 16 फरवरी, रविवार, सुबह 10:00 बजे
तीसरा भंडारा: 23 फरवरी, रविवार, सुबह 10:00 बजे

NRIs के लिए नामदान रजिस्ट्रेशन
जो NRI संगत नामदान के लिए इच्छुक हैं, उनके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 7 फरवरी, शुक्रवार को आयोजित की जाएगी।  सभी संगत से अनुरोध है कि समय का ध्यान रखते हुए इन कार्यक्रमों में भाग लें और बाबा जी के सत्संग का लाभ उठाएं।

वहीं इससे पहले संगत के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है कि बाबा जी ने अब डेरा ब्यास में VIP कल्चर खत्म कर दिया है। अब राधा स्वामी सत्संग ब्यास (RSSB) ने अपने डेरे में वीआईपी कल्चर को खत्म करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। इस कदम का उद्देश्य संगत में सभी श्रद्धालुओं को समान महत्व देना और आध्यात्मिक एकता को बढ़ावा देना है। अब से, सत्संग के दौरान कोई विशेष बैठने की व्यवस्था नहीं होगी और सभी श्रद्धालु समान स्थान पर बैठेंगे। यह निर्णय एकता और समानता की भावना को प्रोत्साहित करेगा, और संगत ने इसे एक सराहनीय कदम बताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here