NATIONAL : कानपुर से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू जा्ने वालों के लिए बड़ी खबर, बदली गई फ्लाइट्स की टाइमिंग

0
123

कानपुर एयरपोर्ट से हवाई यात्राओं को लेकर उड्डयन मंत्रालय की तरह से गर्मियों को लेकर शेड्यूल तैयार हो चुका है. उड्डयन मंत्रालय ने कानपुर से दिल्ली समेत कई जगहों की फ्लाइट के समय में बदलाव किया है.

कानपुर एयरपोर्ट से हवाई यात्राओं का उड्डयन मंत्रालय की ओर से सभी उड़ानों के लिए समर शेड्यूल तैयार हो चुका है. जिसे 30 मार्च से लागू किया जाएगा. दिल्ली ,मुंबई और बेंगलुरु की फ्लाइट टाइमिंग में बदलाव किया गया है. जिसके चलते यात्रियों को नए समय से अपनी यात्रा करनी पड़ेगी. कानपुर एयरपोर्ट से सप्ताह में सात दिन के लिए बेंगलुरु के लिए उड़ाने भरी जाएंगी, जिसके चलते जो भी यात्री कानपुर या आसपास से वहां जाना चाहते हैं तो उसे निरंतर उड़ाने मिलती रहेंगी.

कानपुर के चकेरी हवाई अड्डे से उड़ने वाली फ्लाइट्स को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से बदलते मौसम को देखते हुए समर शेड्यूल में नई समय सारणी जारी कर दी गई है. जिसके मुताबिक अब कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले हवाई जहाजों का अपने अपने गंतव्य पर पहुंचने के लिए नए समय जारी किए गए हैं.

जिन यात्रियों को कानपुर से दिल्ली की ओर दिल्ली से कानपुर आना है, उनके के समय को बदल दिया गया है. नए समय के मुताबिक यात्रियों को फ्लाइट नंबर 5396 से दिल्ली से कानपुर आने के लिए दोपहर 1 बजे यात्रा करनी होगी. जिसके चलते कानपुर 2.10 मिनट पर यात्री उतरेगा, वहीं कानपुर से दिल्ली के लिए रवाना होने का समय 2.55 से शुरू होकर 4.10 पर दिल्ली पहुंचने का समय निर्धारित है.

बेंगलुरु के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों का समय भी बदला है. जिसमें फ्लाइट संख्या 6035 सुबह बेंगलुरु से 8.35 पर उड़ान भरेगी और कानपुर सुबह 11 बजे पहुंचेगी. इसके साथ ही कानपुर से 11.35 पर उड़ान भरी जाएगी और 2.05 मिनट पर बेंगलुरु पहुंचेगी. मुंबई के लिए पहुंचने वाले यात्रियों को फ्लाइट संख्या 824 मुंबई से 1.10 पर उड़ेगी और 3.10 पर कानपुर लैंड करेगी. इसके साथ ही कानपुर से फ्लाइट संख्या 827, 3.55 मिनट पर उड़ेगी और 6.20 पर अपने गंतव्य पर पहुंच जाएगी.

हैदराबाद के लिए भी हवाई यात्रा कानपुर से शुरू है. जिसके चलते फ्लाइट संख्या 6817 हैदराबाद से से सुबह 9.05 मिनट पर उड़ान भरेगी और 11.05 पर कानपुर पहुंचेगी. वहीं कानपुर से हैदराबाद के लिए उड़ने वाली फ्लाइट का समय सुबह 11.40 है जोकि दोपहर 1.30 पर लैंड करेगी.

फिलहाल गर्मी की शुरुआत होते ही उड्डयन मंत्रालय ने हवाई यात्रों के समय में परिवर्तन किया है. खास बात ये है कि बेंगलुरु जाने वाले यात्रियों के लिए ये सुविधा 7 में 7 दिन रहेगी. इन यात्राओं को ज्यादातर व्यापारी वर्ग करता है, उम्मीद थी कि कुछ नई उड़ाने भी शुरू की जाएंगी लेकिन अभी समय में परिवर्तन ही किया गया है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here