NATIONAL : पटना में ट्रेनी दारोगा की बहन की हत्या मामले में परिवार का बड़ा खुलासा, CCTV में दिखने वाला संदिग्ध कौन है?

0
141

संजना कुमारी छह महीने से पटना में किराए के मकान में रह रही थी. हत्या के बाद सीसीटीवी फुटेज से जो तस्वीर सामने आई है, उसमें घर से बाहर निकलता एक संदिग्ध शख्स दिखा है.

पटना के पॉश इलाके में गुरुवार को एक 27 वर्षीय युवती संजना कुमारी की नृशंस हत्या कर दी गई है. पटना के एसकेपुरी थाना क्षेत्र के आनंदपुरी मोहल्ले में मनोरमा अपार्टमेंट के पास रह रही संजना कुमारी प्रशिक्षु दारोगा की बहन थी. पहले उसके शरीर पर चाकू से कई वार किए गए, फिर घरेलू सिलेंडर का पाइप मुंह में डाल कर आग लगा दी गई. मृतका मुजफ्फरपुर की रहने वाली थी मृतका.

बताया जाता है कि संजना कुमारी छह महीने से किराए के इस मकान में रह रही थी. सचिवालय में नौकरी हो गई थी. 5 जून को उसकी जॉइनिंग थी. सीसीटीवी फुटेज से जो तस्वीर सामने आई है, उसमें घर से बाहर निकलता एक संदिग्ध शख्स दिखा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वो लोग मुजफ्फरपुर से आ गए हैं. फ्लैट को पुलिस ने लॉक कर दिया है. मृतका के पिता मिथिलेश कुमार ने कहा कि सीसीटीवी में जो शख्स दिख रहा उसका नाम सुरज कुमार है. उसी पर शक है.

उन्होंने ये भी कहा कि वैसे मेरा बेटा दरोगा बन गया है. इसके कारण कई लोग हमसे जल रहे हैं. उस कारण भी हत्या कराई जा सकती है. हमें इंसाफ चाहिए. घटना की सूचना मिलने पर हम लोग आए तो देखे की गर्दन की नस कटी हुई है. पास में गैस सिलिंडर था. इसके पाइप से जला दिया गया. शरीर जला हुआ था. एक नहीं चार पांच आदमी ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है. हम को न्याय चाहिये. मृतका की मां रिता देवी ने कहा कि मेरी बेटी पढ़ने में बहुत तेज थी. गुनहगारों को गिरफ्तार किया जाए.

बता दें कि पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना के पीएमसीएच अस्पताल ले जाया गया है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जिस संदिग्ध व्यक्ति की तस्वीर सामने आई है, उसकी तलाश जारी है. घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन पटना में जिस तरह से वारदात हुई है. उससे कानून व्यवस्था फिर सवालों के घेरे में है. आए दिन बिहार में बड़ी आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. कई मामलों में तो पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. मृतक के परिजनों ने एसके पूरी थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दे दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here