NATIOANL : बहादुरगढ़ ब्लास्ट केस में बड़ा खुलासा, घर के मालिक ने की थी पत्नी और बच्चों की हत्या

0
104

बहादुरगढ़ के सेक्टर 9 में एक घर में आग लग जाने की घटना पर सनसनी फैल गई थी. यह आग ब्लास्ट के बाद लगी थी. घर से चार लोगों के शव बरामद किए गए थे.बहादुरगढ़ सेक्टर-9 के घर मे ब्लास्ट मामले में बड़ा यू-टर्न आया है. बताया जा रहा है कि घायल हरपाल सिंह ने अपनी पत्नी, बेटी और दो बेटों की हत्या कर दी थी. घर से 12 पेज का सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है. हरपाल ने सुसाइड नोट में अपने जीजा और बहन पर धोखे से जमीन हड़पने का आरोप लगाया है.

पीजीआई रोहतक से आरोपी हरपाल सिंह के फरार होने की भी सूचना मिल रही है. पुलिस ने हरपाल के खिलाफ सिटी थाने में केस दर्ज कर लिया है. इस घटना पर शाम 4 बजे डीसीपी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देंगे. बहादुरगढ़ में कल यानी 22 मार्च की शाम को सेक्टर 9 के मकान नंबर 312 में ब्लास्ट हुआ था. ब्लास्ट के बाद घर में आग लग गई थी.

घटना के रोज मकान में दो धमाके हुए थे. घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ था. विस्फोट इतना तेज था कि घर के अंदर लगी फर्श की टाइल उखड़ गई थी. जानकारी मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम पहुंची. फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक चार लोगों की मौत हो चुकी थी.

पहले ब्लास्ट से ही घर में आग लग गई थी और जब दूसरा ब्लास्ट हुआ तो आग भड़क गई. जब दकमल विभाग की टीम घर के अंदर दाखिल हुई तो उन्हें एक महिला और दो बच्चों के शव मिले. हरपाल मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला है. वह सात महीने पहले ही इस घर में रहने आया था. मकान मालिक रोहतक में रहते हैं.बताया जा रहा है कि घर के चारों तरफ कंटीले तार लगे होने के कारण भी राहत कार्य में देरी आई. घर के सभी कमरों के दरवाजे अंदर से बंद थे. कभी सिलेंडर फटने तो कभी कंप्रेशर फटने को आग का कारण बताया गया लेकिन पुलिस की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here