NATIONAL : दिशा सालियान सुसाइड केस में बड़ा खुलासा, पिता सतीश सालियान ने महिला को ट्रांसफर किए थे रुपये

0
81

दिशा सालियान ने पिता की किसी महिला से बातचीत का संदेह होने पर उनके व्हाट्सएप चैट एक्सेस किए. यह पाया गया कि उसके पिता ने एक महिला को छुपकर पैसे भेजे थे.दिशा सालियान ने आत्महत्या की या उनकी हत्या हुई? इस मामले की जांच के दौरान पूर्व SIT ने बहुत कुछ पाया था. सूत्रों ने बताया कि दिशा को शक था कि उनके पिता सतीश सालियान किसी महिला से बातचीत करते हैं. इसके बाद दिशा ने अपने पिता का व्हाट्सएप एक्सेस उनके जाने बिना अपने लैपटॉप में ले लिया था, ताकि यह जान सके कि उसके पिता किससे बातचीत करते हैं.

इसी के दौरान दिशा ने देखा कि उसके पिता ने एक महिला को 3000 रुपये भेजे, वो भी उसे बिना बताए. पिता के पैसों के भेजने की बात से भी वो बेहद दुखी थी. सूत्रों ने दावा किया कि 2 जून 2020 को दिशा ने उन चैट्स के आधार पर अपने पिता से सवाल पूछना शुरू किया और दोनों में बहस भी हुई. इसके बाद 4 जून 2020 को दिशा घर छोड़कर मालाड मालवणी चली गई. दिशा ने इसकी चर्चा अपने दोस्तों से भी की थी.

सूत्रों ने बताया कि जब दिशा की मौत हो गई, तब पुलिस ने दोस्तों से पूछताछ की. फिर पुलिस को यह बात दोस्तों ने बताई. दिशा ने ऐसा क्यों किया होगा, यह जानने के लिए पुलिस ने सतीश सालियान का भी बयान दर्ज किया, जिसमें उन्होंने पुलिस से कहा था कि वह और उनके एक दोस्त अचार बनाने का व्यापार कर रहे थे.

इसी दौरान उनके दोस्त की मौत हो गई. अचार बनाने का व्यापार भी मुनाफे में नहीं था. सतीश के मित्र की बीवी को पैसों की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.दोस्त की पत्नी होने की नाते सतीश उसे लेकर काफी चिंतित भी था और मदद करने के लिए उसने दिशा से कहा था. इस पर दिशा ने जवाब दिया था कि पैसों की तंगी तो उन्हें भी है. वह कैसे उसे महिला की मदद करेंगे? सतीश ने दावा किया था कि उसका और उसके दोस्त की पत्नी के बीच सिर्फ इंसानियत का नाता था.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here