त्योहारी सीजन के साथ आगामी ग्रीष्मावकाश को देखते हुए रेल प्रशासन की ओर से एक के बाद एक कुल छह स्पेशल रेल सेवाओं के संचालन की घोषणा की है। जिससे प्रवासियों को राहत पहुंचाने का दावा किया जा रहा है, लेकिन दूसरा अहम पक्ष यह भी है कि रेगुलर रेल सेवाओं की तुलना में कैटेगरी वाइज 200 से 500 रुपए प्रति टिकट तक अधिक चुकता करना होगा। जो आमजन की जेब पर अतिरक्त बोझ साबित होगा।

पत्रिका ने टटोला तो ये हकीकत आई सामने
समदड़ी-भीलड़ी रेल खंड से चल रही स्पेशल रेल सेवा की रेगुलर रेल सेवा के किराए से तुलना की गई तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। स्पेशल रेल सेवा में किराया इन रेगुलर रेल सेवा से कई अधिक है।
8 अप्रेल की जोधपुर-जयपुर के बीच चल रही रेल सेवाएं
रणथंभौर एक्सप्रेस (12466)
स्लीपर- 250 रुपए
थर्ड एसी-635 रुपए
रानीखेत एक्सप्रेस (15013)
स्लीपर-245 रुपए
थर्ड एसी-660 रुपए
सैकंड एसी-935 रुपए
फर्स्ट एसी-1555 रुपए
मरुधर एक्सप्रेस (14864)
स्लीपर-215 रुपए
थर्ड एसी-575 रुपए
सैकंड एसी-815 रुपए
जोधपुर-जयपुर एक्सप्रेस (22978)
स्लीपर-145 रुपए
थर्ड एसी -620 रुपए
सैकंड एसी-820 रुपए
फर्स्ट एसी-1425 रुपए
स्पेशल सेवा के नाम पर इस तरह की अधिक वसूली
राजकोट-लालकुआ स्पेशल (05046)
स्लीपर-385 रुपए
थर्ड एसी-1050 रुपए
सैकंड एसी-1440 रुपए
फर्स्ट एसी-1735 रुपए
साबरमती से जालोर के बीच रेगुलर सेवा का किराया
साबरमती-जोधपुर (20486)
स्लीपर-245 रुपए
थर्ड एसी-620 रुपए
सैकंड एसी-860 रुपए
बाड़मेर एक्सप्रेस (14805)
थर्ड एसी-585 रुपए
सैकंड एसी-830 रुपए
फर्स्ट एसी-1375 रुपए


