NATIONAL : ऑपरेशन सिंदूर पर अजमेर शरीफ दरगाह के गद्दीनशीन सलमान चिश्ती का बड़ा बयान, ‘…उसे मिट्टी में मिला दिया जाएगा’

0
93

ऑपरेशन सिंदूर पर अजमेर शरीफ दरगाह के गद्दीनशीन हाजी सैयद सलमान चिश्ती ने कहा कि यह आतंकवाद के खिलाफ भारत का सख्त संदेश है. हम अधर्म और आतंक के आगे कभी नहीं झुकेंगे.

भारतीय सेना की ओर से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही है. अजमेर शरीफ दरगाह के गद्दीनशीन और चिश्ती फाउंडेशन के अध्यक्ष हाजी सैयद सलमान चिश्ती (Haji Syed Salman Chishty) ने भी इस पर भारतीय सेना को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि ‘सबसे पहले मैं हमारे देश की सशस्त्र सेनाओं को बधाई देता हूं, जिन्होंने सभी आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया और आतंकवादियों को पूरी तरह खत्म कर दिया. यह कार्रवाई 22 अप्रैल को हुए उस शर्मनाक आतंकी हमले के जवाब में की गई है, जिसमें निर्दोष और निहत्थे भारतीयों को निशाना बनाया गया था और उनकी जान ले ली गई. आज भारत ने एक करारा जवाब दिया है.’

हाजी सैयद सलमान चिश्ती ने कहा कि यह कार्रवाई भारत की ओर से पूरी दुनिया को एक स्पष्ट संदेश देती है कि जो भी आतंकवाद को बढ़ावा देगा, उसे इसी तरह मिट्टी में मिला दिया जाएगा. उन्होंने कहा, “हम 140 करोड़ देशवासी पूरी दुनिया को यह बताना चाहते हैं कि आतंकवाद की इस दुनिया में कोई जगह नहीं है, जो भी आतंकवाद को पनाह देगा, उसे मिटा दिया जाएगा.”

उन्होंने अपने X पर पोस्ट कर लिखा, “भारत अडिग खड़ा है, निडर, न्यायप्रिय और धर्मनिष्ठ. 140 करोड़ भारतीयों के एकजुट हृदयों के साथ, हमारे महान राष्ट्र ने यह स्पष्ट कर दिया है कि हम अधर्म और आतंक के आगे कभी नहीं झुकेंगे, बल्कि सच्चाई, सम्मान और संकल्प के साथ उठ खड़े होंगे. यह संदेश अब स्पष्ट है, जो आतंक का पोषण करेंगे, उन्हें एक शांतिप्रिय और संप्रभु राष्ट्र के दृढ़ प्रतिकार का सामना करना होगा.”

हम भारत की वीर सेनाओं और हमारे राष्ट्र की निर्णायक नेतृत्व शक्ति को “ऑपरेशन सिंदूर” की साहसी और सटीक सफलता पर दिल से बधाई और गहरी कृतज्ञता अर्पित करते हैं। यह अभियान 22 अप्रैल को पहलगाम, कश्मीर में निर्दोष भारतीय नागरिकों पर हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले के खिलाफ एक प्रचंड और… pic.twitter.com/PvsFOKE4j5

उन्होंने आगे लिखा, ‘आज जरूरत है कि दुनिया के सभी लोग धर्मगुरु, नागरिक, और देश एक साथ आएं और इस आतंकवाद नामक पाप का समूल नाश करें ताकि जीवन की पवित्रता और हमारे साझा विश्व में शांति बनी रहे.”उन्होंने विश्व के नेताओं से अपील की कि वे भारत के साथ मिलकर आतंकवाद, कट्टरपंथ और उग्रवाद के इस अभिशाप को जड़ से मिटाने के प्रयासों में शामिल हों. हाजी चिश्ती ने कहा, “यह संदेश पूरी दुनिया के लिए है, अब वक्त आ गया है कि मिलकर इस वैश्विक खतरे का अंत किया जाए.”

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here