अस्थि विसर्जन के लिए जा रहे परिवार के साथ हुए हादसे में बड़ी Update, मृतकों की संख्या हुई 3

0
58

जींद में नेशनल हाईवे 152-डी पर हरिद्वार अस्थि विसर्जन के लिए जा रहे परिवार की कार जामनी के पास पिकअप गाड़ी में घुस गई। इस हादसे में रविवार रात बुआ-भतीजे की मौत हो गई, जबकि परिवार के ही तीन लोग घायल हुए थे जिनमें से एक ने आज दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार राजस्थान के मकराना गांव निवासी रामकिशोर के पिता की कुछ दिन पहले मौत हो गई थी। अपने पिता की अस्थि विसर्जन के लिए रामकिशोर अपनी पत्नी 36 वर्षीय रूचि, बेटे सात वर्षीय शिवांश, बुआ 48 वर्षीय विद्या देवी और अंजू के साथ हरिद्वार के लिए निकले थे। करीब 10 बजे घर से चलने के बाद नारनौल के पास से रामकिशोर नेशनल हाईवे 152-डी पर चढ़ा। जींद की सीमा में जामनी के पास हाईवे पर टायर पंक्चर के कारण खड़ी पिकअप गाड़ी में उनकी कार पीछे से जा घुसी। इसमें पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों को जींद के सिविल अस्पताल पहुंचाया। यहां पर डाक्टरों ने रविवार को रामकिशोर और उसकी बुआ अंजू को मृत घोषित कर दिया जबकि तीन घायलों में एक ने भी आज दम तोड़ दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here