BIHAR : लापता लड़की की जली हुई लाश खेत में मिली, रेप के बाद हत्या की आशंका, पुलिस पर भी लगे गंभीर आरोप

0
83

नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र में पांच दिन से लापता 18 वर्षीय लड़की की लाश मकई के खेत में मिली है. शव के हाथ बंधे थे और शरीर जला हुआ था. परिजनों ने रेप और हत्या की आशंका जताई है और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.

बिहार के नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पांच दिन से लापता एक 18 वर्षीय लड़की की जली हुई लाश गांव के पास मकई के खेत से बरामद हुई है. शव के हाथ बंधे थे और शरीर जला हुआ था. परिजन रेप और हत्या की आशंका जता रहे हैं.

मृतका आरती कुमारी 31 मई को दोपहर में कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी. लेकिन वह वापस नहीं लौटी. परिजनों ने उसी दिन रंगरा थाने में शिकायत की, लेकिन एफआईआर में देरी हुई. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने समय पर कार्रवाई नहीं की. मोबाइल ऑन था लेकिन लोकेशन ट्रेस नहीं किया गया. वे कई बार थाना और एसपी कार्यालय गए लेकिन मदद नहीं मिली.

रिसेप्शन में तेजस्वी ने ऐसा क्या पूछा कि खान सर बोले- ब्याह आपके ही मॉडल पर किए हैं, VIDEO
3 जून को गांव के पास मकई के खेत में जब कुछ लोग फसल काट रहे थे तब लड़की की लाश दिखाई दी. पास में उसकी साइकिल और कागजात भी मिले. शव की पहचान आरती के परिजनों ने की.

एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बताया कि शव को देखकर लग रहा है कि उसकी हत्या कर पहचान छिपाने के लिए जलाने की कोशिश की गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और एक विशेष टीम बनाकर जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद गांव में डर और गुस्से का माहौल है. परिजन लगातार पुलिस की लापरवाही को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here