BIHAR : ऑपरेशन सिंदूर को लेकर मुस्लिम समुदाय में जश्न, कहा- ‘आज असली ईद का गिफ्ट PM ने दिया’

0
87

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बिहार के समस्तीपुर जिले में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने खुशी जताई है. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सुबह की नमाज पढ़कर दुआ मांगी. साथ ही मुस्लिम युवा, बुजुर्ग सभी बॉर्डर पर पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ जंग लड़ने को तैयार हैं.

पहलगाम आतंकी हमले के 13 दिन बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. भारत की इस कार्रवाई से समस्तीपुर में मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच भी जश्न का माहौल है. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सुबह की नमाज पढ़कर देश के लिए दुआ मांगी. इसके साथ ही मुस्लिम युवा, बुजुर्ग सभी बॉर्डर पर पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ जंग लड़ने को तैयार हैं. मुस्लिम युवाओं ने कहा इंडिया के लिए जीते हैं. इंडिया के लिए पाकिस्तान वालों की जान भी ले सकते हैं.

युवाओं ने कहा कि हम इस देश की मिट्टी से वजूद बनाते हैं, हम लोग पाक होते नमाज पढ़ते हैं, इसलिए देश के लिए जान दे भी सकते हैं और जान ले भी सकतें हैं. पीएम मोदी द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाएं जाने से देश के युवाओं में जोश भर गया है. आजतक की टीम ने समस्तीपुर में मुस्लिम युवाओं से जब बात की तो मोहम्मद शौकत ने बताया कि बहुत खुशी की बात है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here