BIHAR : गौशाला में सो रहे दिव्यांग किसान की गला रेतकर हत्या… ग्रामीणों में आक्रोश

0
92

बिहार के गोपालगंज में बथान (गौशाला) में सो रहे दिव्यांग किसान की चाकू से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं, घटना को लेकर ग्रामीण भी आक्रोशित हो उठे हैं.

बिहार के गोपालगंज में बथान (गौशाला) में सो रहे दिव्यांग किसान की चाकू से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई है. वारदात की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और एफएसएल टीम की मदद से पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जाता है कि श्रीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मगहा गांव के दिव्यांग लक्ष्मी निवास सिंह सब्जी की खेती कर सब्जी का व्यवसाय करते थे.

शुक्रवार की रात वे रोज की तरह अपने बथान में सोए हुए थे. उसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने सोते समय धारदार हथियार से उनका गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी. सुबह जब परिवार के लोग बथान पहुंचे तो खून से लथपथ शव देख चीख-पुकार मच गई. आसपास के ग्रामीण भी घटनास्थल पर जुट गए और सूचना पुलिस को दी गई.

वारदात के बाद सूचना पाकर हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की. वहीं मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम ने भी साक्ष्यों को एकत्रित किया. हत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.दिव्यांग रामविलास की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. वह वर्षों से सब्जी की खेती व सब्जी का व्यवसाय कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे. इस घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. दिव्यांग लक्ष्मी निवास सिंह की हत्या ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. एक शरीफ और मेहनती व्यक्ति की इस तरह हत्या ने गांव को सदमे में डाल दिया है. फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि श्रीपुर थाना क्षेत्र के मगहा गांव में एक व्यक्ति की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई. मामले में FIR दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here