BIHAR : नालंदा में पिता ने शादीशुदा बेटे के सिर पर सजाया सेहरा, एक गलती से पड़ गए लेने के देने

0
87

नालंदा में 17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने थाने पहुंचकर अपने पति और ससुर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जांच में पता चला कि जितेंद्र कुमार नाम पहले से शादीशुदा था. उसके बच्चे भी हैं.

बिहार के नालंदा से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर कोई भी शादी करने से पहले सोचने पर मजबूर हो जाएगा. एक पिता ने अपने शादीशुदा बेटे की एक नाबालिग से सिर्फ इसलिए शादी करवा दी ताकि वो लड़की पक्ष से तिलक में मोटा पैसा ले सके. यही नहीं जिस शख्स की शादी करवाई गई उसके बच्चे भी हैं. शुक्रवार (28 मार्च, 2025) को जब मामला सामने आया तो लोग हैरान रह गए. सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया.

मामला जिले के लहेरी थाना क्षेत्र का है. 17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने थाने पहुंचकर अपने पति और ससुर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है, जिसके बाद आरोपी जितेंद्र कुमार और उसके पिता महेंद्र प्रसाद ने उसकी विधवा मां को झांसे में लेकर पहले तिलक में मोटा पैसा लिया और उसके कुछ माह बाद शादी करवा दी.

पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने मां से पांच लाख रुपये दहेज की मांग भी की. फिर बहला-फुसलाकर शादी भी करवा दी गई. शादी के कुछ दिन पता चला कि उसका पति पहले से ही शादीशुदा है. उसके बच्चे भी हैं. सच्चाई सामने आते ही पीड़िता सन्न रह गई. उसने लहेरी थाना पहुंचकर शिकायत की तो पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू की. यह पता चला कि पीड़िता के सारे आरोप सही थे. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति जितेंद्र कुमार और उसके पिता महेंद्र प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि जितेंद्र कुमार के पिता महेंद्र प्रसाद ने इस पूरे मामले में अपने बेटे का साथ दिया है. शादी से पहले उन्होंने नाबालिग की मां को लालच देकर बताया कि उसका बेटा बड़ा व्यापारी है और शादी के बाद उनकी बेटी को कोई दिक्कत नहीं होगी.

मामले में लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार का कहना है कि जांच में यह साबित हो गया कि आरोपी जितेंद्र पहले से शादीशुदा था और उसके बच्चे भी हैं. इस पूरे मामले में उसके पिता महेंद्र प्रसाद ने जानबूझकर नाबालिग से शादी कराई जिससे कि तिलक के नाम पर दहेज की मोटी रकम वसूली जा सके. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here