BIHAR : फ़िल्मी गाना सुनते हुए छात्रों ने दी परीक्षा, वीडियो हुआ वायरल, देखें

0
144

मंसूरचक प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक स्कूल नैपुर बहरामपुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें छात्र गाना सुनते हुए एग्जाम देते हुए नजर आ रहे है।बिहार के बेगूसराय के एक स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जहां क्लासरूम में एग्जाम के दौरान गाने बजाते हुए छात्र परीक्षा दे रहे है। यह मामला मंसूरचक प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक स्कूल नैपुर बहरामपुर का है। स्कूल में कक्षा-9 की परीक्षा चल रही थी।

बता दें कि उच्चतर माध्यमिक स्कूल नैपुर बहरामपुर में शुक्रवार से 9वीं कक्षा की एग्जाम शुरू हुई थी। पहले दिन गणित और अंग्रेजी विषय की परीक्षा थी। वीडियो में दिख रहा है कि क्लासरूम में आधी बेंच खाली पड़ी है। वहीं कुछ छात्रों के पास मोबाइल भी नजर आ रहा है और वे मोबाइल रखकर परीक्षा दे रहे हैं।

वायरल वीडियो पर स्कूल की प्रिंसिपल नेहा कुमारी ने प्रतिक्रिया दी है। प्रिंसिपल ने कहा कि वायरल वीडियो उनके ही स्कूल का है। हम लोग उसकी जांच कर रहे हैं कि इसमें कौन-कौन से बच्चे शामिल हैं और किसके कहने पर यह वीडियो बनाई है। स्कूल की प्रिंसिपल ने यह भी बताया है कि वीडियो जानबूझकर बनाया गया है। प्रिंसिपल ने कहा कि ये बच्चे स्कूल नहीं आते थे और यदि आते थे तो बगैर यूनिफॉर्म के आते थे। इसलिए इनको परीक्षा नहीं देने दिया गया। ऊपरी मंजिल पर क्लासरूम है वो खुला रहता है। रूम खुला हुआ था, इसलिए वहां जानबूझकर वीडियो बनाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here