घटना अतरी थाना क्षेत्र के टेटुआ गांव की है. मृतक महिला का नाम सुषमा कुमारी था. हत्या के बाद पति फरार है. जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है.

बिहार के गया में मंगलवार (08 अप्रैल) की रात एक पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना अतरी थाना क्षेत्र के टेटुआ गांव की है. मृतक महिला का नाम सुषमा कुमारी था. हत्या के पीछे का कारण है कि उसके पति रमेश कुमार ने घर में किसी दूसरे व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया. इसके बाद गुस्से में आकर पति ने गोली से उड़ा दिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
इस पूरे मामले में स्थानीय कुछ लोगों ने बताया कि सुषमा कुमारी का किसी युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसके बारे में उसके पति रमेश को पता था. जब वह देर रात अचानक घर पहुंचा तो देखा कि कमरे में उसकी पत्नी उसी युवक के साथ थी. पति और पत्नी के बीच विवाद हुआ और बात इतनी बढ़ गई कि रमेश ने सुषमा को गोली मार दी. हालांकि पुलिस की ओर से अभी इसको लेकर कुछ नहीं कहा गया है.
घटना की सूचना के बाद अतरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. एफएसएल और तकनीकी टीम को जांच के लिए बुलाया गया. घटनास्थल पर पहुंचकर टीम ने साक्ष्य को जुटाया. घटना के बाद आरोपित पति फरार है. गिरफ्तारी के बाद पता चलेगा कि पूरा मामला क्या है.
एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि एएसपी के मार्गदर्शन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीमचक बथानी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है. विशेष टीम की ओर से तकनीकी अनुसंधान एवं सूचना संकलन कर लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


