विधानसभा सत्र से पहले भाजपा का धरना, राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर घेरी सरकार

0
60

हिमाचल प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विधानसभा परिसर के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। भाजपा ने बिलासपुर में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हुए जानलेवा हमले को लेकर प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया और राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए।

धरना प्रदर्शन का नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने किया। इस दौरान उन्होंने सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। उन्होंने पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हुए हमले को गंभीर मुद्दा बताते हुए इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की। जयराम ठाकुर ने कहा कि यदि प्रदेश में जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनता की सुरक्षा की क्या गारंटी होगी?

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन सरकार इन मामलों को हल्के में ले रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार राजनीतिक द्वेष के चलते भाजपा नेताओं को निशाना बना रही है और अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है। भाजपा विधायकों ने इस प्रदर्शन के दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष इस मामले को विधानसभा में भी जोरशोर से उठाएगा और सरकार को जवाब देने के लिए मजबूर करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here