देश में जब भी सेलिब्रिटीज के फिटनेस और डोले-शोले की बात होती है, तो सबसे पहला नाम सलमान खान का याद आता है। सलमान युवाओं के पसंदीदा रहे हैं, उनका फैशन स्टाइल ट्रेंड बन जाता है। हालांकि, अभिनेता ने हाल ही में खुलासा किया कि फिट दिखने के बावजूद वह कई प्रकार की गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं। सेहत से संबंधित कई प्रकार की चुनौतियों के बावजूद वह लगातार काम भी कर रहे हैं।
द ग्रेट इंडियन कपिल शो के नए सीजन में पहले गेस्ट के रूप में भाग लेने पहुंचे सलमान ने कार्यक्रम के दौरान अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की चर्चा की। अभिनेता ने कहा-
मुझे ट्राइजेमिनल न्यूरलजिया, ब्रेन एन्यूरिज्म और एवी मालफॉर्मेशन जैसी गंभीर समस्याएं हैं, इनके बावजूद काम कर रहा हूं। सेहत से संबंधित कई प्रकार की चुनौतियां आपके सामने लगातार बनी रहती हैं पर आपको काम भी करते रहना होत है।
ट्राइजेमिनल न्यूरलजिया के बारे में अभिनेता ने 2017 में भी एक कार्यक्रम के दौरान जिक्र किया था। अब आपके मन में भी ये सवाल आ रहे होंगे कि आखिर ये कौन सी बीमारियां हैं और इनमें किस तरह की दिकक्तें होती हैं? आइए इन सबके बारे में समझते हैं।


